सुमित गर्ग –
खेरागढ़ – महाराजा अग्रसेन जी की 5148 वीं जयंती की तैयारियों की रुपरेखा को लेकर खेरागढ कस्बा स्थित अग्रवाल भवन में महाराजा अग्रसेन सेवा समिति की कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे आगामी तैयारियों को लेकर विचार विमर्श हुआ।
जयंती संयोजक शिव कुमार ने बताया कि जयंती समारोह के अन्तर्गत स्पून लेमन रेस, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, निशानेबाजी, म्यूजिकल चेयर गेम, नन्हें बच्चों के लिए घुटना दौड़ इत्यादि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई जायेंगी।
बैठक में मुख्य रूप से प्रवीन कुमार जिंदल अध्यक्ष सेवा समिति,महामंत्री मिट्ठन लाल,कोषाध्यक्ष संजय बंसल,जयंती सहसंयोजक प्रमोद मित्तल,रवि गर्ग मनरेगा लोकपाल,गिर्राज किशोर तस्वीर वाले,पंकज बंसल,राकेश सिंघल,छैलबिहारी,गिरीश गोयल,श्री भगवान मित्तल,बनवारी लाल,रिंकू पेटीज आदि उपस्थिति रही।