डीएम एसएसपी की अगुवाई में लगे समाधान दिवस में पहुंचे मंडलायुक्त

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

सुमित गर्ग,अग्रभारत

खेरागढ़ में डीएम, एसएसपी की मौजूदगी में लगा समाधान दिवस-मंडलायुक्त भी पहुंचे…. 110 आई शिकायतों में 27 का मौके पर हुआ निस्तारण

खेरागढ़: ताजनगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील के तहसील सभागार में माह के तीसरे शनिवार को डीएम आगरा नवनीत सिंह चहल और एसएसपी प्रभाकर चौधरी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। आयोजित समाधान में मंडलायुक्त आगरा अमित गुप्ता भी पहुंचे इस दौरान कुल 110 शिकायतें आई जिनमें से मौके पर 27 शिकायतों का निस्तारण करा दिया। बची शिकायतों के लिए उच्चाधिकारियों ने जल्द निस्तारण के लिए अधीनस्थों को आदेशित किया।

शनिवार को खेरागढ़ तहसील में माह का दूसरा समाधान दिवस डीएम आगरा नवनीत चहल और एसएसपी आगरा की अध्यक्षता में लगा। समाधान में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसमें जमीनी विवाद, फसल बर्बाद, बिजली अधिकारियों की मनमानी की अधिकतर शिकायतें थी। वहीं अन्य शिकायतों में बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन काटने, आम रास्ते की पैमाइस, राशन कार्ड में सत्यापन, तालाब की भूमि पर अतिक्रमण से संबंधित थी। डीएम नवनीत सिंह चहल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायतों के जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए आदेशित किया। वहीं समाधान दिवस में जगनेर ब्लॉक के नगला वीरभान गांव के प्रताप सिंह ने गांव के चक मार्ग गाटा संख्या 205 व नवीन आबादी की गाटा संख्या 268 पर गांव के ही दबंग व्यक्तियों शिवराज पुत्र नेकराम, सतेंद्र पुत्र शिवराज, केदार पुत्र तोताराम, राजू पुत्र केदार सिंह आदि द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाए जाने की शिकायत की जिसके बाद डीएम नवनीत सिंह चहल ने एसडीएम अनिल कुमार को जल्द समस्या के निस्तारण के लिए कहा।

See also  रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल में कल आयोजित होगा पहला वार्षिक स्पोर्ट्स डे....
- Advertisement -

खेरागढ़ के समाधान दिवस में मंडलायुक्त भी पहुंचे, अधिकारियों के फूले हाथ पांव

तहसील सभागार में चल रहे समाधान दिवस में अचानक से मंडलायुक्त अमित कुमार गुप्ता भी पहुंच गए। इस दौरान मंडलायुक्त अमित कुमार गुप्ता ने विगत माह में आयोजित हुए तहसील समाधान दिवसों के निस्तारित संदर्भों की समीक्षा की। जिस पर बिजली विभाग के अधिकारियों को कढ़ी फटकार लगाते हुए जल्द समस्या के समाधान के लिए आदेश दिया वहीं जिले की सबसे बड़ी चीत गौशाला और पशु पालन विभाग मामले पर मिली शिकायत पर डिप्टी सीवीओ को भी कढ़ी फटकार लगाई और सुधरने की चेतावनी दी।

घड़ी कालिया, बेरी चाहर निवासी पुष्पेंद्र सिंह ने शिकायत की है कि गांव के श्मशान घाट पर मरघट की जमीन और स्कूल के सामने जमीन पर गांव के कुछ दबंग लोगों ने कब्जा कर रखा है। जिसे जनमानस के लिए खाली कराने की अपील की है।

See also  श्री महावीर शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में मनाया गया गणतंत्र दिवस: चेयरमैन बोले- देश प्रेम हो सबसे ऊपर, हमारा देश एकता और अखंडता का प्रतीक

मंडलायुक्त ने विद्यालयों का किया निरीक्षण

समाधान दिवस से निकलकर कमिश्नर ने दो स्कूलों चीत और कागारौल का दौरा किया। जिसमें दिव्यांग बच्चों से गिनती के बारे में बातचीत करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

- Advertisement -

See also  रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल में कल आयोजित होगा पहला वार्षिक स्पोर्ट्स डे....
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.