आगरा (खेरागढ़) । कस्बा खेरागढ़ के वी वी एन एबेनेजर स्कूल में 75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रों ने गीत, नृत्य और भाषणों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और समर्थन का संदेश दिया है।
विद्यालय में ध्वजारोहण करते हुए प्रधानाचार्य श्री करन शर्मा ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया एवम प्रबंधक पूनम शर्मा ने बच्चो को राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने के रास्ते पर चलने का मार्गदर्शन दिया।
प्रधानाचार्य करन शर्मा ने अपने भाषण में राष्ट्र में विविधता में एकता के विषय पर बच्चो को जागरुक किया एवम भारत का परिचय विश्व के सबसे मज़बूत लोकतंत्र के रूप में दिया। कार्यक्रम के समापन पर बच्चो को एवम स्टाफ को मिष्ठान वितरण किया। संपूर्ण कार्यक्रम से बच्चों में देशभक्ति का एक नया भाव उत्पन्न हुआ।
