भाजपा महिला मोर्चा ने घर-घर जाकर किया जनसंपर्क
खेरागढ़-गर्मी का पारा दिन पर दिन चढ़ता जा रहा है तो वही निकाय चुनाव के प्रचार में भी गर्मी बढ़ती जा रही है।
गुरुवार को खेरागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी सुधीर गर्ग गुड्डू की धर्मपत्नी श्रीमती कृष्णा गर्ग जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा आगरा ने महिला मोर्चा खेरागढ़ की मण्डल अध्यक्ष ममता गर्ग और सभासद ममता गोयल के साथ कस्बा खेरागढ़ के वार्ड नम्बर 3 और 4 में घर घर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया और सबका आशीर्वाद मांगा।
वहीं जनता भी इस बार बदलाव की ओर इशारा कर रही है। कस्बे के लोगों का कहना है कि कस्बे में विगत कार्यकालों में कोई सुदृढ़ विकास कार्य नहीं हो पाया है, कस्बे में बहुत सी जगह मीठे पानी की सुविधा नहीं है, खरंजे नहीं है, सफाई व्यवस्था लाचार है और भी बहुत सारी समस्याएं हैं जिनके लिए बदलाव जरूरी है।
कस्बे की जनता द्वारा उनको पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया जा रहा है वोटर इस बार बदलाब के मूड में है।
जनसंपर्क के दौरान कहा गया कि कस्बे की तमाम समस्याओं को लेकर पानी खरंजा नाली एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा खास करके उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी ने जो जो मुहिम स्वच्छता के लिए चलाई है उसे हम जरूर पूरा करेंगे और लोगों की समस्याओं से निजात दिलाएंगे उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति कभी भी परेशान नहीं होगा चौबीसों घंटे हम उनकी सहायता के लिए तत्पर तैयार रहेंगे साथ ही उन्होंने जनसंपर्क के दौरान अपील की कि आप लोग इस बार हमें चुनते हो और हम पर भरोसा जताते हो तो हम हमेशा आपके सहयोग में रहेंगे एवं कस्बे के समुचित विकास करायेंगे।
खेरागढ़ निकाय चुनाव हुआ रोमांचक
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment