भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट बनने पर ग्राम वासियों ने गुलाल लगाकर बैंड बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

सुमित गर्ग,अग्रभारत
खेरागढ़-तहसील खेरागढ़ के गाँव भिलावाली से स्व०ठा० जयपाल सिंह के प्रपौत्र व स्व०ठा० अशोक कुमार सिंह के पौत्र व सुनील उर्फ़ पुष्पेन्द्र सिंह के पुत्र अखंड प्रताप सिंह ने बीटेक करने के बाद व गुडगाँव स्थित एक यूनाइटेड किंगडम कंपनी में नौकरी करने के साथ अपने कठिन परिश्रम से भारतीय नौसेना में कमीशन से लेफ्टिनेंट के पद पर अपनी प्रतिभा और कौशल से नौकरी हासिल कर अपने पूर्वजो व ग्राम वासियों का नाम रौशन किया है | इस अवसर पर गाँव आने पर परिवार व ग्राम वासियों ने गुलाल लगाकर बैंड बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया |
पुष्पेन्द्र सिंह ने कानपुर स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में नौकरी कर अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा एवं दीक्षा दिलाकर यह मुकाम हासिल किया इस ख़ुशी के मौके पर गाँव के नौजवानों एवं परिवार के वरिषठ जनों जेसेकि मेघराज सिंह, बिरेन्द्र सिंह, ओमवीर सिंह, रविन्द्र सिंह, रणवीर सिंह, रघुवीर सिंह, बबलू उर्फ़ राजकुमार सिंह, मनोज सिंह, राजवीर सिंह, ललित सिंह, हरिश्चंद्र, गुलाब सिंह व देवेन्द्र सिंह( मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा) व विश्नुदुत्त शर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त कर आशीर्वाद दिया |

See also  श्री पूरनचंद रमेशचंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खैरागढ़ में 25 वॉ कारगिल विजय दिवस समारोह मनाया गया
See also  Agra: कागारौल कस्बा हुआ भगवान श्रीराम के राममय में, घर-घर मनाई दीवाली
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment