किसान की बेटी ने किया स्कूल टॉप।
बेटी ने किया स्कूल टॉप तो परिजनों ने बांटी मिठाईयां।
आगरा/सैंया: तहसील खेरागढ़ के गांव डूडीपुरा कछपुरा निवासी किसान मुकेश कुशवाहा की बेटी पूनम कुशवाहा ने उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षा 2023 में दसवीं कक्षा में 89.33% अंक हासिल कर अपने गांव एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है। पूनम के दो भाई और एक बहन भी हैं चारो भाई बहन शिक्षा के प्रति बड़े ही संवेदनशील रहते हैं। चारो भाई-बहिन किसान इंटर कॉलेज डूडीपुरा में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
पूनम ने दसवीं की परीक्षा में 89.33% अंक हासिल कर अपने समाज एवं विद्यालय का ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बोर्ड का नतीजा आते ही बिटिया के घर पर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया।
वहीं विद्यालय प्रधानाचार्य रामदास शर्मा ने इस खुशी के मौके पर पूनम के उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही विद्यालय के सभी अध्यापकों वीरेंद्र शर्मा, अरुण सिकरवार, गुमानसिंह कुशवाहा, सतेंद्रपाल वर्मा, हमवीर वर्मा, जेपी त्यागी दीपक, अनीता, आलोक, मिश्रा सर, रवेंद्र, अरुणकांत लवानिया, लक्ष्मण सिंह आदि ने भी बेटी को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।