मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत जन संपर्क अभियान का हुआ आयोजन

Sumit Garg
1 Min Read

खेरागढ़ – गुरुवार को कस्बा जगनेर स्थित अग्रवाल धर्मशाला में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत जन संपर्क अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसीपी इमरान अहमद उपस्थित रहे। वही थानाध्यक्ष जगनेर मदन सिंह ने छात्राओं और महिलाओं को महिला सशक्तिकरण और मिशन शक्ति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आप सभी को अपने साथ होने वाली किसी भी अभद्रता और घटना का आत्मविश्वास के साथ सामना करना चाहिए।

इसके बारे में अपने माता-पिता, बड़ी बहन, अपने अध्यापिकाओं तथा प्रधानाचार्या को अवश्य बताना चाहिए। वही थाना उपनिरीक्षक काजल नागर व ज्योति ने छात्राओं को आत्म सुरक्षा के कुछ तरीके भी सिखाएं। जिनका इस्तेमाल करके छात्राएं अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती हैं।वही उन्होंने कुछ हेल्पलाइन नंबर जैसे- चाइल्ड लाइन नंबर -1098, महिला हेल्पलाइन नंबर-181, वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर- 1090 ,पुलिस आपातकालीन नंबर-112 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन होमगार्ड कंपनी कमांडर मनमोहन शर्मा ने किया। इस दौरान डॉक्टर गीता, थाना उप निरीक्षक सुमित कुमार, प्रधान वीरभान राजू परमार, नौनी प्रधान दिनेश, चंदसोरा प्रधान सहित स्कूल की प्रधानाचार्य स्टाफ के साथ मौजूद रही।

See also  नवसंवत्सर के उपलक्ष्य में सैंकड़ों गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने कस्बों में निकाला पथ संचलन
See also  नवसंवत्सर के उपलक्ष्य में सैंकड़ों गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने कस्बों में निकाला पथ संचलन
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment