सुमित गर्ग,अग्रभारत
निर्दलीय प्रत्याशी अनिल गर्ग को 4338 मतों के बड़े अंतर से हराकर जीत की हासिल
खेरागढ़। नगर पंचायत खेरागढ़ के अध्यक्ष पद हेतु शनिवार को आए चुनाव परिणाम ने साबित कर दिया कि पिछले चेयरमैन के कार्यकाल जनता को पसन्द नहीं आये जनता बदलाब का पूरा मन बना चुकी थी। कस्बे में सुधीर गर्ग का विश्वास और लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही थी।उसी जनता के अटूट भरोसे के साथ भाजपा प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरा, किसी को भी मालूम नहीं था कि भाजपा के प्रत्याशी सुधीर गर्ग गुड्डू की इतनी धमाकेदार जीत होगी।
आपको बता दें कि नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर सुधीर गर्ग गुड्डू को 4338 वोटों से जीत हासिल हुई है। निर्दलीय प्रत्याशी अनिल गर्ग को उन्होंने भारी अन्तर से हराया है। सुबह जैसे ही मतगणना प्रारंभ हुई, शुरूआती रूझानों से ही सुधीर गर्ग ने बढ़त बनाये रखी जो कि धमाकेदार जीत में बदल गयी।
अंतिम राउंड की मतगणना के बाद सुधीर गर्ग गुड्डू को कुल 7316 और अनिल गर्ग को 2978 वोट प्राप्त हुए। सुधीर गर्ग की बढ़त का आलम यह रहा कि विपक्षी प्रत्याशी के किले में भी उन्होंने सेंध लगाते हुए अपनी बढ़त को बरकरार रखा। उम्मीद के मुताबिक उनको जमकर समर्थन मिला। सुधीर गर्ग की जीत पर मुहर लगते ही उनके कार्यालय से लेकर मुख्य बाजार में व्यापारियों ने मिष्टान्न वितरण कर जमकर खुशी का इजहार किया। जमकर आतिशबाजी हुई, ढोल नगाड़ों की थाप पर समर्थक जमकर थिरके।
उल्लेखनीय है कि सुधीर गर्ग ने अपनी मजबूत भरोसेमंद टीम के सहारे डोर टू डोर जाकर समर्थन मांगा। कस्बे की जनता ने भी उनको हाथोहाथ लिया। सभी वर्गों से उनको जमकर वोट मिला है। जीत के बाद सुधीर गर्ग ने कस्बे की समस्त जनता का आभार जताते हुए प्रत्येक कदम पर साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया है।
प्रत्येक वादा प्राथमिकता से होगा पूरा
प्रचंड जीत के बाद उत्साहित सुधीर गर्ग गुड्डू ने कहा कि वह विकास के कीर्तिमान स्थापित करने का पूरा प्रयास करेंगे। चुनावों में किया गया प्रत्येक वादा पूरा किया जाएगा।
कस्बे की जनता के हित उनके लिए सदैव प्राथमिकता में रहेंगे। नगर पंचायत में समस्त कार्य पूर्ण पारदर्शिता से होंगे।