सुमित गर्ग,
खेरागढ़ – कस्बे में रविवार को हुए कार्यक्रम में “एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान” के तहत समाजसेवी अरुण अग्रवाल द्वारा विभिन्न श्रेणियों के 51 पौधों का रोपण कस्बे के रामानुजन स्कूल परिसर में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेरागढ़ विधायक भगवान सिंह कुशवाह,पूर्व विधायक महेश गोयल,चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू,कुलदीप गर्ग ने माँ सरस्वती के समीप दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथियों ने कहा कि वृक्ष धरा का श्रृंगार होता है वृक्ष लगाने से वातावरण शुद्ध एवम स्वच्छ रहता है हम सबको अपने जीवन में कम से कम 10 पेड़ जरूर लगाने चाहिए। जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी स्वच्छ वायु एवं शुद्ध जल मिल सके।उन्होंने क्षेत्र वासियों से वर्षा काल में अधिक से अधिक पौधारोपण कर क्षेत्र को हरा-भरा एवं स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है। हमें जीवन दाहिनी वायु भी इन्हीं पेड़ पौधों से मिलती है। इसलिए हमें पेड़ अवश्य लगाने चाहिए।तथा उनकी देखभाल भी समय-समय पर करनी चाहिए। जिससे कि वह अच्छे से बड़ा हो सके। कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवियों का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गिर्राज किशोर तस्वीर वालों ने की।
कार्यक्रम का संचालन सूरज शर्मा व रामअवतार मंगल ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी देवकरण सिंह,डॉ रवि बंसल,डॉ आदित्य प्रकाश पाठक,धर्मेंद्र वर्मा फरहान खान,रामअवतार मंगल,कृष्णकुमार पंसारी,रम्मोलाल गोयल,दीनदयाल मंगल,अरुण अग्रवाल,सचिन गोयल,गौरव जिंदल,अजय गर्ग,सुमित गर्ग,विष्णु सिकरवार,नवीन राजावत हिरदेश अग्रवाल,शुभम,संचित, आदि रहे।