आगरा/फतेहाबाद: शुक्रवार को थाना फतेहाबाद पुलिस ने अवंतीबाई तिराहा पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया था। इसी दौरान एसओजी टीम और सर्विलांस सेल को मुखबिर से सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में प्रतियोगी परीक्षाओं, आगामी पुलिस आरक्षी परीक्षा और अन्य परीक्षाओं में धन प्राप्त कर उनके स्थान पर अन्य व्यक्तियों को सम्मिलित कराकर परीक्षा पास करवाने वाले सॉल्वर गैंग के सदस्य कुछ 5 युवक उपकरणों सहित नगला लोहिया एक्सप्रेसवे कट के पास रोड के किनारे खड़े हैं।
एसओजी, सर्विलांस सेल टीम और थाना फतेहाबाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों के नाम धर्मवीर उर्फ धम्मो पुत्र लायक सिंह निवासी जलालपुर थाना फतेहाबाद, अवकाश पुत्र भूप सिंह निवासी सिंगरई थाना मटसेना, रघुराज सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी लुहारी थाना शमशाबाद, रामेंद्र और रामू पुत्र मुन्नालाल निवासी भलोखरा थाना फतेहाबाद हैं।
इनके पास से पांच मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक डेस्कटॉप (जिनकी कीमत लगभग 2 लाख), 2 एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, दो फर्जी आधार कार्ड, मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र आदि कागजात बरामद हुए। थाना फतेहाबाद पुलिस ने धारा 419, 420, 467 और 468 में मुकदमा पंजीकृत किया है।
आगामी पुलिस आरक्षी परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सॉल्वर गैंग सदस्य सक्रिय थे।
ऑपरेशन टीम में शामिल:
- प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार चौहान
- उपनिरीक्षक अपराध शाखा पुरुषोत्तम सिंह
- रामनरेश एसओजी उपनिरीक्षक
- उप निरीक्षक अनुज कुमार शर्मा
- ऋषिपाल सिंह
- पंकज कुमार
- अजय
- चोलेंद्र कुमार शर्मा
- ललित कुमार
- भगवती प्रसाद
- अवधेश कुमार आदि
यह सफलता पुलिस की सतर्कता और मुखबिर की सूचना पर की गई त्वरित कार्रवाई का परिणाम है। यह गिरफ्तारी आगामी परीक्षाओं में नकल रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।