आगरा-शिव शंकर मुदगल एडवोकेट ने कहा ब्राह्मण समाज ही नही किसी भी समाज को गाली देने बालो को बर्दास्त नही किया जायेगा
कुछ दिन पूर्व सूरज कोली नामक व्यक्ति ने ब्राह्मण समाज को फेसबुक पर ऑनलाइव गाली दी थी,जिसकी शिव शंकर मुदगल एडवोकेट ने ट्विटर पर सीएम माननीय मुख्यमंत्री सहित यूपी पुलिस और आगरा पुलिस को टैग करते हुए गाली देने वाले व्यक्ति सूरज कोली पर कार्यवाही करने की मांग थी।
शिव शंकर मुदगल एडवोकेट की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी वेस्ट ने तुरंत थाना पुलिस बसई जगनेर को कार्यवाही करने के लिए कहा।थाना बसई जगनेर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गाली देने वाले सूरज कोली को गिरफ्तार कर मुकद्दमा दर्ज किया और जेल भेज दिया
शिव शंकर मुदगल एडवोकेट ने समाज में जहर घोलने और समाज को जाति धर्म के नाम पर बांटने वाले पर तुरंत कार्यवाही करने पर थाना बसई जगनेर SHO सुनील तोमर जी को जाकर उनको धन्यवाद दिया और स्वापा और माला पहनकर उनका स्वागत किया।
शिव शंकर मुदगल ने कहा कि ब्राह्मण समाज ही नही किसी भी समाज को गाली देने बालो को बर्दास्त नही किया जायेगा।
हम सभी जाति धर्म के लोग मिलजुल कर रहते है और एक दूसरे के दुख साथ में हमेशा साथ खड़े रहते है लेकिन कुछ सिरफिरे लोग समाज को जाति धर्म के नाम पर बाटना चाहते है और समाज में जहर घोलकर लड़ाना चाहते है जो बिल्कुल सहन नही किया जायेगा।
स्वागत करने बालो में शिव शंकर मुदगल एडवोकेट,सोमेश बघेल,प्रशांत कुमार शर्मा एवं विनोद शर्मा आदि।