शाहजहांपुर: जनपद शाहजहांपुर में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार बाइक पर सवार चार युवक सामने से आ रही एक ईको गाड़ी से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में आग लग गई और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना तिलहर क्षेत्र के रहने वाले रवि (20 वर्ष), आकाश (20 वर्ष), दिनेश (18 वर्ष) और अभिषेक (19 वर्ष) सोमवार देर रात एक डिस्कवर बाइक पर सवार होकर मदनापुर की ओर जा रहे थे। तभी काबिलपुर पेट्रोल पंप से लगभग 100 मीटर पहले उनकी बाइक की सामने से आ रही एक ईको गाड़ी से सीधी टक्कर हो गई।
टक्कर होते ही बाइक में आग लग गई, जिससे बाइक सवार चारों युवक गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं, ईको गाड़ी में सवार सुधीर (पुत्र ओंकार) और सोनू (पुत्र पुतुलाल) भी इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने जब दुर्घटना की आवाज सुनी तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सभी छह लोगों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस भीषण हादसे में डिस्कवर बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।