अग्रभारत,
किरावली। जन्माष्टमी पर्व किरावली कस्बा क्षेत्र में बड़े उत्साह से मनाया गया। विभिन्न मंदिरों में आकर्षक तरीके से सजावट की गई। नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि अभिजीत सिंह इंदौलिया के नेतृत्व में कार्यालय से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। चेयरमैन प्रवीना सिंह द्वारा स्वरूपों की आरती उतारकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। विभिन्न स्थानों से होकर गुजरी शोभायात्रा पर जमकर पुष्पवर्षा हुई। इसके समापन उपरांत चेयरमैन कार्यालय के सामने दही हांडी महोत्सव के तहत मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। युवाओं के दल ने प्रतियोगिता में जमकर जोर आजमाइश की। आखिरकार जीत की बाजी ऋतिक इंदौलिया के हाथ लगी। मटकी फूटते ही नंदलाला के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
चेयरमैन द्वारा विजेता दल को 11 हजार और उपविजेता दल को 5100 का नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डोरीलाल इंदौलिया द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रेम सिंह इंदौलिया, पप्पू लंबरदार, रामवीर सिंह, आरके इंदौलिया, बजरंगी, दानिश, विनोद कुमार, लक्ष्मीकांत शुक्ला, सत्यपाल मुखिया, बहादुर नेता, गीतम सभासद, अमरपाल मुखिया, डॉ एचबी चौहान, ताराचंद इंदौलिया, अजय डागुर आदि थे।