अग्रभारत,
38 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले
यूपी में 1करोड़ 10 लाख रोजगार का सृजन
आगरा। बुधवार को लघु उद्योग भारती उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश उद्यमी महा अधिवेशन के तृतीय सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन हुआ।
मुख्यमंत्री का खेरिया एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित यूपी के 60 जिलों के 1500 उद्यमियों को संबोधित करते हुए। सीएम ने कहा कि मुझे लघु उद्योग भारती के साथ तीन महीने में तीसरी बार जुड़ने का सौभाग्य मिला।
उन्होंने कहा कि भारत प्रतिवर्ष 17 हजार करोड़ का कारपेट एक्सपोर्ट करता है। ज्यादा रोजगार का सृजन और ज्यादा परिवारों को रोजगार व आर्थिक स्वावलंबन देना,ये लघु उद्योग के माध्यम से ही हो सकता है। भारत में प्राचीन काल से ही लघु उद्यम का महत्वपूर्ण स्थान रहा है। 5 वर्ष में ढाई सौ गुना एक्सपोर्ट बढ़ा, और उत्तर प्रदेश जैसे बीमारू राज्य को हमने आर्थिक रूप से समृद्ध बनाया।
योगी ने यूपी की नई एमएसएमई पॉलिसी का जिक्र करते हुए कहा कि आज जब कोई उद्यमी नया उद्योग खोलता है। तो उसे एक हजार दिनों तक कोई एनओसी नही लेनी वह पहले अपना उत्पाद तैयार कर सकता है। हमारी सरकार ने अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर दिया है। और इस क्षेत्र में कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स प्रारंभ किया और 38 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले जिससे यूपी के युवाओं को 01 करोड़ 10 लाख रोजगार का सृजन होगा। हमें जनता का कानून व्यवस्था पर अपार समर्थन मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने उपस्थित उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार की ऐसी बहुत सी नीति है। जो उद्योग बंधुओं की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान कर देती है। सभी जिलों में जिलाधिकारी तथा एसपी के साथ मंडल स्तर पर कमिश्नर आदि के साथ समस्या समाधान का तंत्र बनाया है।
उद्योग बंधु अपनी सभी समस्याओं को वहां हल करा सकते हैं। कोई भी उद्यमी परेशान न हो। उन्होंने बताया कि आपका जीएसटी में रजिस्ट्रेशन है तो 5 लाख तक बीमा की सुविधा उद्योगपति को दी गई है। एमएसएमई में पंजीकरण है तो भी बीमा कवर दिया गया है। लैंड बैंक भी बनाई गई हैं। उद्योग के क्षेत्र में यूपी को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। डबल इंजन की सरकार वचनबद्ध तथा पूरी प्रतिबद्धता के साथ आपके साथ खड़ी है। आपकी सुरक्षा, संरक्षा हेतु सरकार आपके साथ है।