आगरा । सोमवार को छावनी स्थित संत पैट्रिक चर्च की 175 वीं वर्षगाँठ हर्षोउल्लास के वातावरण में मनाई गई। जिसमें आगरा के महाधर्माध्यक्ष डॉ. राफी मंजलि पैट्रिक चर्च की वर्षगाँठ और वार्षिक पर्व के अवसर पर विशाल जनसमूह को सम्बोधित किया। गिरजाघर मे डॉ. राफी मंजलि ने निवर्तमान आर्चविशप डॉ. आल्बर्ट डिसूज़ा और ग्वालियर के धर्माध्यक्ष डॉ जोसफ थाइकाटिटल के साथ धन्यवाद का पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित किया। समारोह मे करीब ४० अन्य पुरोहित के साथ एक विशाल संख्या मे लोगो ने भाग लिया। इस अवसर पर संत पैट्रिक्स चर्च के स्थानी पुरोहित फादर क्रिस्टोफर मसीह का सम्मान किया गया।
चर्च के इंचार्ज फादर ग्रेगरी थराईल ने बताया कि संत पैट्रिक चर्च का निर्माण 17वी शताब्दी के प्रारम्भ में यह चर्च मुख्यत आयरिश रेजिमेंट के अधिकारियो एवं सैनिकों के लिए बनाया गया था। प्रथम चर्च इंचार्ज स्व. फादर पर्सी क़्वेतेरो थे। इस समय लगभग १३० परिवारों का इस चर्च से सम्बन्ध है। चर्च शैक्षिक , चिकित्सीय एवं समाज सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी अग्रणीय भूमिका निभा रहा है।
समारोह के पश्चात एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी धर्माध्यक्षों ,पूर्वपल्ली पुरोहितो व् धर्मसंघियो का सम्मान किया गया। इस अवसर पर संत पैट्रिक के जीवन दर्शन पर एक भावनात्मक नाटक ” स्वप्नदर्शी ” प्रस्तुत किया। नवाभिषिक्त फादर सम्मा जोसफ ने कार्यकम का संचालन किया व् धन्यवाद ज्ञापन श्री लॉरेंस मसीह ने दिया। कार्यक्रम संचालन में पैट्रिक क्रिस्पिन, शरीन जोसफ, जैकब , रोहित मैसी, फिलिप लाल, डिंपल मसीह आदि का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा। मीडिया प्रभारी श्री डेनिस सिल्वेरा ने चर्च की जुबिली पर सबको शुभकामनायें दी और सबंधित अधिकारियो के प्रति धन्यवाद दिया।