आगरा – चामुण्डा देवी की असीम अनुकम्पा से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 03 अक्टूबर, 2024 से 13 अक्टूबर, 2024 तक 32वाँ माँ चामुण्डा देवी के विशाल मेले का आयोजन पोला भाई ग्रुप द्वारा राजामण्डी रेलवे स्टेशन, दिल्ली गेट, आगरा पर किया जा रहा है। कार्यक्रम अध्यक्ष पोला भाई ने बताया कि मेले में 14 फुट की माँ दुर्गा जी की मूर्ति भक्तों के दर्शन हेतु स्थापित किया जाएगा, जिसे कलकत्ता एवं नासिक के कारीगरों द्वारा पूजन सामग्री एवं मिट्टी के द्वारा पर्यावरण के अनुकूल बनाया गया है।
कार्यक्रम उपाध्यक्ष आशु जैन से बताया कि मेले में 225 फुट लम्बी माता गर्भजून की गुफा बनाई गई है और माँ वैष्णों देवी भवन, भैंरोघाटी, भैंरो भवन एवं अमरनाथ जी की बर्फानी गुफा व हाथी मत्था की खड़ी चढ़ाई 340 फुट लम्बी बनाई गई है। पं. देवस्वरूप शास्त्री जी, पं. कृष्णा मिश्रा जी व आचार्य सचिन दीक्षित ने बताया कि भव्य आरती प्रतिदिन प्रातः 6ः00 बजे, प्रातः 8ः30 बजे, रात्रि 9.00 व 11ः45 बजे की जायेगी तथा कार्यक्रम में महिलाओं के लिये सायं 7 से रात्रि 10 बजे तक विशेष डांडिया एवं गरबा का निशुल्क आयोजन भी रखा गया है।
मीडिया प्रभारी राजा शर्मा ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य वे भक्तजन हैं जो मातारानी के दर्शन हेतु किसी भी कारणवश माँ वैष्णो देवी भवन, जम्मू नहीं जा सकते हैं, उन्हें माँ वैष्णो देवी भवन, जम्मू के साक्षात दर्शन का अनुभव आगरा में ही करायें जाएं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित कार्यकारिणी सदस्य – आशू जैन, पोला भाई, प्रदीप अग्रवाल, हेमन्त प्रजापति, संतोष अग्रवाल,शरद चैहान, विक्रान्त सिंह, मुरारी लाल गोयल, राजेश प्रजापति, अमित पटेल, कुंदनिका शर्मा, पंकज अग्रवाल, मनोज राजौरा, अरविन्द उपाध्याय, राजा शर्मा, पप्पू शर्मा, सुभाष गुप्ता, राममोहन शर्मा, मंजीत सिंह, निक्कू पंडित, महेश निषाद, गिर्राज बंसल, पवन बंसल, मुकेश शर्मा, अरूण शुक्ला, गोलू गुप्ता, अनिल चैहान, बबलू भाई, प्रदीप बनवारी, रवि शर्मा, पवन अग्रवाल, संजीव पाठक, यश पीटरसन, राज ठाकुर, रोहित गर्ग, बी.पी.चैहान, शोभित अग्रवाल, विक्की गर्ग, अरिहंत जैन,रोहित शर्मा, अरविंद गुप्ता, बसंत शर्मा, दीपू यादव, लालू भाई, अभिषेक मंशानी, अन्नू भाई, यश चैहान, आशू शर्मा, सुनील केसवानी, शिवम शर्मा, यतिन चैपड़ा, हनी पंडित, सजल गर्ग, नौशाद जाफरी, अमित गुप्ता, संजय सिंह, हरिशंकर उपाध्याय, राहुल गौतम, हैदर भाई, यश उपाध्याय, अभिषेक, सौरभ, देवू, उमेश, नन्दू, टिल्लू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।