खेरागढ़ में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 350 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

Sumit Garg
3 Min Read

सुमित गर्ग अग्रभारत,

खेरागढ़ – कस्बा खेरागढ़ बुधवार को अपना घर सेवा समिति खेरागढ़ द्वारा चतुर्थ सर्वजातीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर व सम्मान समारोह का आयोजन अग्रवाल भवन खेरागढ़ में आयोजित किया गया।
रक्तदान शिविर का उदघाटन खेरागढ़ विधायक भगवान सिंह कुशवाह,उपजिलाधिकारी नीरज शर्मा,खेरागढ़ चेयरमेन सुधीर गर्ग गुड्डू,भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश गोयल,समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पंसारी,संस्थापक रम्मो लाल गोयल ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर की शुरुआत की। इस रक्त दान शिविर में युवक,युवतियों व बुजर्गो ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। इस रक्त दान शिविर में मध्यप्रदेश, राजस्थान,बाडी, जगनेर,सैंया, कागारौल, आगरा, कलकत्ता आदि जगहों से आकर रक्तवीरों ने रक्त दिया। वही खेरागढ़ थाना प्रभारी देवकरन सिंह ने भी अपने स्टाफ के साथ रक्त दिया।

See also  अग्रवाल युवा संगठन राजा मंडी इकाई के अध्यक्ष बने आशीष महामंत्री हिमांशु

दीनानाथ ओरल एंड डेन्टल क्लिनिक के डायरेक्टर डॉ आदित्य पाठक ने भी अपना 11वां रक्तदान किया।डॉ पाठक ने रक्तदान की जरुरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि यदि रक्तदान करने योग्य लोगों में से अगर मात्र 3% लोग भी नियमित तौर पर रक्तदान करें तो देश में खून की कमी दूर हो जाएगी।

शिविर में सर्वजातीय के रक्तवीरों ने लगभग 350 यूनिट रक्त दिया गया।

विधायक भगवान सिंह कुशवाहा ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।

See also  आगरा : ट्रैफिक एसपी अरुण चंद्र ने किया दृष्टि पुस्तकालय का उद्घाटन, विद्यार्थियों को मिलेगी नई दिशा


उपजिलाधिकारी नीरज शर्मा ने बताया रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है बल्कि साथ-साथ में कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है, क्योंकि यह किसी भी रक्तदाता को पता नहीं होता कि उसके द्वारा दान किया गया रक्त कितने जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है।

चेयरमेन सुधीर गर्ग ने कहा एक यूनिट रक्त तीन व्यक्तियों की जान बचा सकता है, इससे ज्यादा पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। मंच का संचालन सूरज शर्मा भाकरिया ने किया।

रक्तदान शिविर में लोकहितम ब्लड बैंक के डायरेक्टर अखिलेश अग्रवाल अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे तथा समर्पण ब्लड बैंक से वी के सिंह ने मय स्टाफ अपनी भूमिका निभाई।
अपना घर सेवा समिति ने सभी रक्तवीरों,समिति की महिला शाखा और रक्तदान शिविर में अपनी भूमिका निभाने वालों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान:-रम्मो लाल गोयल,कृष्ण कुमार पंसारी,देवेंद्र मित्तल,प्रभात मंगल,बनवारीलाल सिंघल,सचिन गोयल,प्रभात मंगल,संजय बंसल ,प्रमोद मित्तल,मनीष गर्ग,संजय मित्तल,श्री भगवान मित्तल,दिनेश गर्ग,मिट्ठनलाल गर्ग,विष्णु सिकरवार,श्रीकांत पाराशर, मनीष मिश्रा, अनिल विथरिया,मनोज तोमर,सुमित गर्ग,उत्कर्ष गर्ग,महेश गर्ग,केशव देव गोयल,अरुण अग्रवाल,जोगेंद्र सिकरवार,धर्मेंद्र पचौरी,धर्मेंद्र सिकरवार,भुवनेश पोनिया,रामनिवास,नरेश मंगल,गिर्राज किशोर,माधव गर्ग,मनीष सिंघल,के के मित्तल,रामअवतार मंगल,शिवकुमार सिंघल,ललिता मित्तल,इंदु मित्तल,महिला मोर्चा से कृष्णा गर्ग,ममता गर्ग,पूर्व सभासद ममता गोयल,वेदमती,आदि लोग उपस्थित रहे।

See also  Agra News: विधायक ने किया नवीनीकृत सड़कों का लोकार्पण
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement