आगरा में प्रभु श्रीराम को 500 प्रकार का भोग लगा, सामाजिक समरसता की अनूठी मिसाल

आगरा में प्रभु श्रीराम को 500 प्रकार का भोग लगा, सामाजिक समरसता की अनूठी मिसाल

Rajesh kumar
1 Min Read

आगरा में अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव पर विश्व हिंदू परिषद एवं सदर बाजार ट्रेडर्स एसोशिएसन द्वारा तीन दिवसीय अवध पूरी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस उत्सव के दूसरे दिन प्रभु श्रीराम को 500 प्रकार का भोग लगाया गया। यह भोग 500 अलग-अलग परिवारों द्वारा तैयार किया गया था।

अवध पूरी उत्सव के दूसरे दिन प्रभु श्रीराम की प्रतिमा के समक्ष 500 प्रकार के भोग का आयोजन किया गया। इस भोग में सभी प्रकार के व्यंजन शामिल थे, जैसे कि मिठाइयाँ, सब्जियाँ, दालें, रोटियाँ, आदि। भोग को सामाजिक समरसता के साथ तैयार किया गया था। 500 अलग-अलग परिवारों ने भोग में अपना योगदान दिया था।

See also  धनौली में जलभराव से मिलेगी निजात, ब्लॉक प्रमुख ने नाले के नवनिर्माण कार्य का किया शिलान्यास

भोग के आयोजन के दौरान विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश कुमार जी, दिग्विजय नाथ तिवारी, अनुपम पंडित, आशा कपूर, मयंक, हेमंत सलूजा, हिमांशु सचदेवा, राजेश शुक्ला, मुकुल, अंशुल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

See also  आगरा में अनोखा मामला: गोलगप्पे और चाट न मिलने पर पत्नी ने छोड़ दिया ससुराल, पहुंच गई थाने
Share This Article
Leave a comment