फतेहाबाद ।थाना डौकी के तनोरा में दीपावली पर हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल करने वाला युवक के पुत्र के खिलाफ भी थाना डौकी में मुकदमा दर्ज ।प्रभारी निरीक्षक डौकी बहादुर सिंह ने बताया कि तेजपाल उर्फ बाबू व भगत सिंह पुत्र पुरुषोत्तम के मध्य ग्राम सभा की जमीन को लेकर मुकदमा चल रहा है ।भगत सिंह व तेजपाल का पुत्र दोनों आपस में दोस्त हैं। तभी दीपावली पर बॉबी पुत्र भगत सिंहउम्र 21 वर्ष व राकेश पुत्र तेजपाल उर्फ बाबू उम्र 20 वर्ष दोनों मिलकर फायरिंग करने की सोची तभी बॉबी अपने बाबा पुरुषोत्तम की एक नाली बंदूक लेकर आ गया। और तभी हर्ष फायरिंग कर रहा था। तभी उसका वीडियो तेजपाल के द्वारा बना लिया गया और वायरल कर दिया। जिसको लेकर थाना डौकी में बॉबी व पुरुषोत्तम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन तभी प्रभारी निरीक्षक के द्वारा इस मामले की जांच की गई तो उसी दिन उसी समय का एक वीडियो व फोटो राकेश पुत्र तेजपाल के भी मिल गए। जिसको लेकर थाना डौकी में राकेश के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक डौकी ने बताया कि तेजपाल के द्वारा गांव में सार्वजनिक मंदिर की जमीन को लेकर मुकदमे बाजी चल रही है। जिसको लेकर वह भगत सिंह के पुत्र को फसाना चाहता था।