राजस्थान की महिला की हत्या कर शव सीकरी में फेंका, हलवाई के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

Shamim Siddique
3 Min Read
राजस्थान की महिला की हत्या कर शव सीकरी में फेंका, हलवाई के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

Agra News, फतेहपुर सीकरी: बृहस्पतिवार (12 जून 2025) दोपहर काम पर गई एक महिला की हत्या कर उसके शव को सीकरी के सामरा दाउदपुर मार्ग के किनारे खेतों में फेंक दिया गया। मृतका के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी हलवाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है।

खेतों में मिला शव, हत्या के निशान

शुक्रवार (13 जून 2025) सुबह सामरा दाउदपुर मार्ग पर खेतों में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव के पास ही दो हँसिये (धारदार हथियार) और कुछ दूरी पर शराब की खाली बोतल भी पड़ी मिली। महिला की गर्दन और पेट पर चोट के गहरे निशान थे, जिससे साफ लग रहा था कि उसकी हत्या की गई है।

See also  IMA ने डॉ. अविनाश सिंह के साथ पुलिस की अभद्रता के खिलाफ कल से बेमियादी हड़ताल की घोषणा

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त के प्रयास किए। बाद में, शव की पहचान सीमावर्ती राजस्थान के गहनोली मोड़ थाना अंतर्गत गांव सैदपुरा निवासी लक्ष्मी (उम्र 40 वर्ष) के रूप में हुई। मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

बेटे ने लगाया हलवाई पर हत्या का आरोप

मृत महिला लक्ष्मी के पुत्र राहुल ने पुलिस को बताया कि उसकी मां गांव में एक दुकान चलाती थी और शादी-ब्याह में हलवाइयों के साथ काम करने भी जाती थीं। राहुल के अनुसार, बृहस्पतिवार दोपहर 2 बजे लक्ष्मी भरतपुर के गोपालगढ़ निवासी पप्पू हलवाई के साथ काम पर जाने की बात कहकर निकली थीं।

See also  424 वॉ पांच दिवसीय जश्न-ए-उर्स सर्वधर्म सम्मेलन के साथ सम्पन्न

राहुल ने यह भी बताया कि उनके पिता साहब सिंह की 7 वर्ष पहले हत्या कर दी गई थी और उनकी मां ही मजदूरी व दुकान चलाकर तीन बेटियों और दो बेटों का पालन-पोषण कर रही थीं।

पुलिस ने मृत महिला के पुत्र राहुल की तहरीर पर भरतपुर निवासी पप्पू हलवाई के खिलाफ हत्या का अभियोग (केस) पंजीकृत कर लिया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अब वांछित आरोपी पप्पू हलवाई की तलाश में जुट गई है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

See also  लापरवाही: फतेहाबाद में तो आज भी हैं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

 

See also  अंशुल पैथोलॉजी से दोस्ती निभा रहा स्वास्थ्य विभाग ?, तीन माह बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement