पच्चीस लाख की लागत से बनेगा गाँव से लेकर यमुना तक नाला

Jagannath Prasad
1 Min Read

नगला संदले से यमुना नदी तक होगा नाले का निर्माण

आगरा (किरावली) । विधानसभा फतेहपुर सीकरी अंतर्गत अकबरा के गांव नगला सदले में ग्रामीणों को जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए पच्चीस लाख रुपये की लागत से नाले का निर्माण कराया जाएगा। गाँव नगला सदले में विधायक चौधरी बाबूलाल द्वारा नाले का उद्घाटन कार्यक्रम शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।

विधायक चौधरी बाबूलाल ने बताया कि गांव से लेकर यमुना नदी तक नाले का निर्माण कराया जाएगा। ग्राम प्रधान करणवीर सिंह द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर रामेश्वर चौधरी, मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिकरवार, भरत सिंह, भूप सिंह, हाकिम सिंह, करुआ निषाद, रामसागर, बृजमोहन शर्मा, राम अवतार शर्मा, मुकेश शर्मा, देवेंद्र सिंह ,मुनेंद्र सिंह नेकराम , सुरजो, विजय सिंह, नवीन सिकरवारआदि लोग मौजूद रहे।

See also  Ola, Ather से TVS तक: कितने साल की बैटरी वारंटी देती हैं ये कंपनियां?
See also   दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (DEI) स्थापना दिवस: नवाचार और उत्सव का दिन, दिखा छात्रों का हुनर, 51 स्टॉलों पर विविध क्षेत्रों का प्रदर्शन
Share This Article
Leave a comment