नगला संदले से यमुना नदी तक होगा नाले का निर्माण
आगरा (किरावली) । विधानसभा फतेहपुर सीकरी अंतर्गत अकबरा के गांव नगला सदले में ग्रामीणों को जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए पच्चीस लाख रुपये की लागत से नाले का निर्माण कराया जाएगा। गाँव नगला सदले में विधायक चौधरी बाबूलाल द्वारा नाले का उद्घाटन कार्यक्रम शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।
विधायक चौधरी बाबूलाल ने बताया कि गांव से लेकर यमुना नदी तक नाले का निर्माण कराया जाएगा। ग्राम प्रधान करणवीर सिंह द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर रामेश्वर चौधरी, मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिकरवार, भरत सिंह, भूप सिंह, हाकिम सिंह, करुआ निषाद, रामसागर, बृजमोहन शर्मा, राम अवतार शर्मा, मुकेश शर्मा, देवेंद्र सिंह ,मुनेंद्र सिंह नेकराम , सुरजो, विजय सिंह, नवीन सिकरवारआदि लोग मौजूद रहे।