एटा: ईशन नदी पुल पर भीषण टक्कर, दो ट्रक जलकर खाक, एक चालक जिंदा जला

Pradeep Yadav
3 Min Read
एटा: ईशन नदी पुल पर भीषण टक्कर, दो ट्रक जलकर खाक, एक चालक जिंदा जला

एटा: जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत ईशन नदी पुल पर आज गुरुवार (26 जून, 2025) सुबह लगभग 4 बजे एक भीषण और दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सकरी ईशन नदी की पुलिया पर दो ट्रकों (ट्रेलर) के पहले निकलने की होड़ में आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों वाहन धू-धू कर जल उठे। इस भीषण आग में एक ट्रेलर के चालक की केबिन में फंसने के बाद जिंदा जलकर मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके बाद पुलिस ने ट्रक में जिंदा जले चालक के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दोनों ट्रकों के बुरी तरह जलने के कारण चालक की पहचान मुश्किल हो गई थी, लेकिन आगरा से आए ट्रक मालिक ने उसकी शिनाख्त की।

See also  आगरा छावनी परिषद की अनदेखी: कांग्रेस अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन, शौचालय टैंक के खतरनाक हालात की ओर खींचा ध्यान

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लग गई भीषण आग

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अमित कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह दो ट्रक एक सकरी पुलिया पर जल्दी निकलने की होड़ में आपस में टकरा गए। उन्होंने बताया कि एक ट्रक में मक्का लदा था और दूसरे में मौहरम भरा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई, जिससे एक चालक की जलकर मौत हो गई। घटना के बाद पुल पर दोनों तरफ का यातायात रुक गया और लंबा जाम लग गया।

हादसे की वजह बनी संकरी पुलिया और तेज रफ्तार

बताया जा रहा है कि एटा-आगरा मार्ग वर्तमान में फोरलेन बन गया है, लेकिन ईशन नदी के ऊपर से गुजरने वाला पुल अभी भी पुराना सिंगल लेन पुल ही है। इस वजह से वहां से गुजरने वाले बड़े वाहन एक साथ पुल पार नहीं कर सकते।

See also  आगरा: सिंचाई विभाग में खेला गया डबल गेम; किसानों के हक पर डाका डालकर हरियाणा को बेचा गया पानी, अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, जेडीसी जांच में खुलेंगे राज

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टुंडला से एक ट्रक मौहरम लेकर एटा की ओर जा रहा था, वहीं एटा से मक्का लादकर एक डंपर आगरा की दिशा में बढ़ रहा था। सुबह के समय सड़क खाली होने के कारण दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे। ईशन नदी की पुलिया काफी संकरी होने के बावजूद, दोनों वाहन पहले निकलने की होड़ में पुल में घुस गए और आमने-सामने टकरा गए, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।

See also  स्टार्टअप एरा कॉन्क्लेव: भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में एक कदम
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement