आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों की बस को ट्रेलर ने रौंदा, 3 घायल

Faizan Pathan
Faizan Pathan - Journalist
3 Min Read
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद क्षेत्र में ट्रेलर की टक्कर के बाद खाई में झुकी बस।

फतेहाबाद (आगरा): सपनों की नौकरी का नियुक्ति पत्र लेकर लखनऊ से लौट रहे पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों का सफर रविवार रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भयावह हादसे में बदल गया। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने अभ्यर्थियों से भरी बस को पीछे से इतनी ज़ोरदार टक्कर मारी कि बस रेलिंग तोड़कर सड़क किनारे खाई में झुक गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन अभ्यर्थी घायल हो गए, जबकि घटनास्थल पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई।

27वें माइलस्टोन पर खड़े वाहन को ट्रेलर ने मारी टक्कर

रविवार रात करीब 8:30 बजे, पुलिस महकमे के 44 रिक्रूट्स और चालक सहित कुल 47 लोग लखनऊ से अपना नियुक्ति पत्र लेकर आगरा पुलिस लाइन लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बस थाना फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के 27वें माइलस्टोन पर पहुँची, चालक ने कुछ देर के लिए बस को सड़क किनारे खड़ा किया। इसी दौरान, कुछ अभ्यर्थी अभी नीचे उतर ही रहे थे कि लखनऊ की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी।

See also  आगरा: यमुना में फंसा युवक, बचाव कार्य जारी

टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का पिछला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। टक्कर के प्रभाव से बस रेलिंग तोड़ते हुए सड़क किनारे खाई की ओर झुक गई, जिससे मौके पर मौजूद सभी लोग दहशत में आ गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर दौड़े और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, फरार चालक की तलाश जारी

सूचना मिलते ही एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल और थाना फतेहाबाद के प्रभारी निरीक्षक डीपी तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने तुरंत घायलों को अस्पताल भिजवाया और स्थिति को नियंत्रित किया।

See also  Agra News : संरक्षित वन भूमि पर अवैध खनन से लेकर हुआ पेड़ों का जमकर कटान, काटे हुए पेड़ों को झाड़ी बताकर कर दिया गया चालान

इस हादसे में घायल हुए अभ्यर्थियों की पहचान रोबिन (पुत्र विजय सिंह – निवासी खेड़ा भगौर, थाना मलपुरा), सुंदरम शर्मा (पुत्र कुलदीप शर्मा – निवासी चौरंगाहार, थाना बाह) और रणवीर सिंह (पुत्र विजेंद्र सिंह – निवासी सामंतापुरा, थाना सैंया) के रूप में हुई है।

हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस अब वाहन की नंबर प्लेट के आधार पर फरार चालक की पहचान और गिरफ्तारी में जुट गई है। पुलिस ने बाकी बचे सभी अभ्यर्थियों के लिए दूसरी बस की व्यवस्था की, ताकि वे सुरक्षित आगरा पुलिस लाइन पहुँच सकें।

See also  समाज कल्याण विभाग 10 दिन में कार्यवाही के लिए समयबद्ध एक्शन प्लान तैयार करेगा: मंत्री असीम अरुण
Share This Article
Journalist
Follow:
फैजान पठान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से भी अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement