आगरा। थाना सिकंदरा के फैक्ट्री एरिया पुलिस चौकी क्षेत्र में एक महिला खुलेआम गांजा बेचते हुए पकड़ी गई है, और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। महिला द्वारा गांजा बेचने की यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला काफी समय से गांजा की पुड़िया बनाकर युवाओं को नशे की ओर धकेल रही थी।
सूत्रों के अनुसार, सिकंदरा के पनवारी गांव में इस गैंग के अन्य सदस्य भी सक्रिय हैं और गांजे की तस्करी कर रहे हैं। वायरल वीडियो के बाद क्षेत्रीय लोगों में यह चर्चा हो रही है कि यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में ही हो रहा है, जिससे क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं।