सुखदेव सिंह गोगामेढ़ी के लिए उमड़ा भावनाओं का ज्वार,
रायभा में स्वैच्छिक बाजार बंदी रख दी श्रद्धांजलि
हजारों लोगों ने पैदल मार्च निकालकर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए सौंपा ज्ञापन
किरावली। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेढ़ी की बीते दिनों जयपुर में, उनके घर में घुसकर हत्या की गई थी। उनकी नृशंस हत्या के बाद क्षत्रिय समाज का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। समाज के युवाओं के बीच रोल मॉडल बन चुके सुखदेव सिंह के लिए लोगों की भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है।
बताया जाता है कि रायभाा गांव के युवा धीरज परमार, शिव परमार, वीपी सिंह, हरिशंकर परमार के द्वारा एक दिन पहले किया गया आह्वान, शुक्रवार को मिसाल बन गया। शुक्रवार सुबह से ही रायभा के समस्त व्यापारियों ने स्वैच्छिक रूप से अपनी दुकानों को बंद रखकर बाजार बंदी में अपनी सहभागिता की। इसके बाद सामूहिक रूप से हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि सभा आहूत की। नम आंखों से सुखदेव सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद पूरे गांव में राएभा गांव में पैदल मार्च निकाला। तहसील मुख्यालय पर एसडीएम अनुज नेहरा को ज्ञापन सौंपकर सुखदेव सिंह के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि सुखदेव सिंह ने अपना बलिदान देकर इतिहास में नाम दर्ज कर लिया है। समाज के लिए उनका योगदान सदैव सराहनीय है। अपनी जान पर मंडरा रहे खतरे के मद्देनजर उनके द्वारा सुरक्षा की मांग करने के बावजूद राजस्थान सरकार द्वारा उनको सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई। जिसका फायदा अपराधियों ने उठाया। उनके हत्यारे जब तक जेल के सीखचों में नहीं होंगे, समाज का गुस्सा शांत नहीं होगा। इस मौके पर प्रधान रवि शर्मा, किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह, मनीष अग्रवाल, सौराज़ सिकरवार, बबलू गोयल, हेमंत शर्मा, जीतू बाबा, भूपेंद्र सिंह, बंटी सिकरवार, पवन बघेल, भूपेंद्र सिकरवार, गिर्राज भगत, केशव सिकरवार, सुधीर अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, बीपी सिंह, सूर्या, गोलू, थान सिंह, बनवारीलाल, चंद्रमोहन, सुधीर, अमित सिकरवार, बबलू सिकरवार, मुनेंद्र सिकरवार, हरी बघेल, नीरज, छोटे ठाकुर, शैलेंद्र सिसोदिया आदि थे।