अपहृत अभय: तीन दिन बाद भी अंधेरा, सांसद चाहर ने बंधाया ढांढस

Jagannath Prasad
2 Min Read
अपहृत अभय: तीन दिन बाद भी अंधेरा, सांसद चाहर ने बंधाया ढांढस

आगरा: फतेहाबाद की विजय नगर कॉलोनी से तीन दिन पहले अपहृत हुए आठ वर्षीय बालक अभय का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। 72 घंटे बीत जाने के बाद भी मासूम का पता न चलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे की तलाश में पुलिस के साथ-साथ एसओजी (विशेष अभियान समूह) की टीमें भी लगातार जुटी हुई हैं।

शनिवार को फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर अपहृत बालक के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। सांसद ने परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर अब तक की जांच की प्रगति की जानकारी ली और बच्चे की जल्द एवं सुरक्षित बरामदगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सांसद चाहर ने कहा कि इस संवेदनशील मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।

See also  बीजेपी नेता द्वारा नाबालिक लड़की का उत्पीड़न, छात्रा की मौत, पुलिस बोली..छात्रा ने की आत्महत्या, नहीं हुआ शाररिक शोषण

पुलिस ने बच्चे की तलाश तेज कर दी है और एसओजी तथा सर्विलांस टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही मामले का खुलासा करेंगे।

विजयनगर कॉलोनी, फतेहाबाद का यह परिवार पिछले चार दिनों से अनिश्चितता और गहरी चिंता के साए में जी रहा है। बच्चे की सकुशल वापसी के लिए पूरे क्षेत्र में बेचैनी का माहौल है।

शनिवार सुबह समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन भी अपहृत बालक के परिवारजनों से मिलने पहुंचे और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। करणी सेना द्वारा सांसद सुमन के संभावित विरोध को देखते हुए, यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

See also  आगरा में महिलाओं ने महारानी माधवी और महाराजा अग्रसेन के साथ मनाया मेहंदी उत्सव

 

See also  दयालबाग में रंगों से सजी लोहड़ी, दो दिवसीय उत्सव में उमड़ा श्रद्धालुओं का उल्लास
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement