अग्रभारत
आगरा– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर की एक महत्वपूर्ण बैठक राजा मंडी प्रांत कार्यालय पर अभाविप के प्रान्त संगठन मंत्री मनीष राय जी एवं प्रान्त अध्यक्ष अमित अग्रवाल जी मुख्य उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक में आगरा महानगर द्वारा 23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर मुख्य चर्चा की गई एवं उनकी रूपरेखा व योजना पर विचार किया गया।
साथ ही 26 मार्च को आगरा महानगर द्वारा लगने वाले मेडिविजन कैंप को लेकर भी अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने विचार प्रस्तुत कर आगामी योजनाओं पर कार्य करने का प्रारूप तैयार किया गया है।
इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय जी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्रहित एवं समाज हित के लिए कार्य करती आ रही है जिन महान स्वतंत्रता सेनानियो ने देश के लिए अमर बलिदान दिया उनके राष्ट्रवाद की भावना के संदेश को आम छात्रों के बीच ले जाने का काम विद्यार्थी परिषद करती आ रही है।
प्रान्त अध्यक्ष प्रोफेसर अमित अग्रवाल ने बताया की महानगर की प्रत्येक ईकाई पर शहीद दिवस का कार्यक्रम होगा ज्यादा से ज्यादा छात्रों कि सहभागिता होनी चाहिए जिसको उन्होंने भी राष्ट्र प्रेम की भावना जाग्रत होगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री आशीष चंदेल, महानगर संगठन मंत्री नीरज गोस्वामी ,प्रान्त छात्रा प्रमुख प्रियंका तिवारी विभाग संयोजक मनमोहन सिंह प्रान्त एस एफ डी सह संयोजक सुब्रत हरदेनिया प्रान्त कार्यालय व्यवस्था प्रमुख मयंक अग्निहोत्री ,महानगर मंत्री तान्या सिंह,सुमित शर्मा, उमंग तिवारी, शिवांग खंडेलवाल आकाश शर्मा ,अमित चौधरी, कृष्णकांत,श्याम राजावत,सरद गौतम,देव कटारा,मयंक कर्दम उदयवीर,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।