-प्राधिकरण को करीब 5 करोड़ की आय प्राप्त होने की सम्भावना
आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण की शास्त्रीपुरम, सुलभ आवास एवं ताजनगरी की खाली 324 सम्पतियों का लॉटरी ड्रॉ के माध्यम किया गया। जिसमे 65 सम्पत्तियों का आवंटन आवेदकों किया गया ।
इस बारे में जानकारी देते हुए प्राधिकरण के संपत्ति प्रभारी सोमकोमल सीताराम ने बताया कि प्राधिकरण की शास्त्रीपुरम, सुलभ आवास एवं ताजनगरी की द्वितीय चरण योजनाओं के अन्तर्गत खाली 324 भवनों औऱ भूखण्डों का पंजीकरण दिनांक 16.जुलाई से दिनांक 05. अगस्त तक खोला गया थ।, जिसमें पात्र आवेदकों की लॉटरी, आवेदकों के उपस्थिति में प्राधिकरण कार्यालय प्रांगण में विशेष शिविर लगाकर की गईं ।
करीब 150 आवेदकों की उपस्थित में वीडियोग्राफी , फोटोग्राफी कराकर पूर्ण पारदर्शिता के साथ लॉटरी ड्रा प्रक्रिया सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति में करायी गयी। इस लॉटरी ड्रॉ के माध्यम से प्राधिकरण की कुल 65 सम्पत्तियों का आवंटन किया गया है, जिससे प्राधिकरण को लगभग 4 करोड़ तैंतीस लाख की आय प्राप्त होने की सम्भावना
है।