एडीए उपाध्यक्ष ने रिश्वत के आरोप में अवर अभियंता को किया निलंबित

Sumit Garg
1 Min Read

अग्रभारत,

आगरा ।एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने रिश्वत मांगने के आरोप में अवर अभियंता मनोज मिश्रा को निलंबित कर दिया है । एडीए तीन दिन में जाँच करते हुए दोषी पाये जाने पर एफआईआर दर्ज कराएगा ।
शनिवार को आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के समक्ष उपस्थित होकर शिकायतकर्ता कु० प्रीती अवस्थी पुत्री राधे कृष्णा अवस्थी, निवासी-79, प्रतीक्षा एन्क्लेव, दयालबाग द्वारा शिकायत की गयी। जिसमे शिकायतकर्ता का आरोप था कि उसका मकान संख्या 79 प्रतीक्षा एन्क्लेव, दयालबाग, आगरा का निर्माण स्वीकृत मानचित्र के विपरीत करने के कारण निर्माण कार्य रोक दिया है । इसके अलावा उसने कम्पाउन्डिंग हेतु आवेदन किया गया है। आवेदन पर कार्यवाही किये जाने के एवज में आगरा विकास प्राधिकरण में तैनात मनोज मिश्रा, अवर अभियन्ता पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। जिसका संज्ञान लेते हुए आगरा विकास के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ द्वारा अवर अभियन्ता मनोज मिश्रा को निलम्बित कर दिया गया है। तीन दिन में जाँच करते हुए दोषी पाये जाने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

See also  सावन का महीना पवन करे शोर, मनवा झूमें ऐसे जैसे वनमा नाचे मोर
See also  अखिलेश की ताज यात्रा: न्याय की आंधी! भव्य स्वागत और भविष्य की रणनीति, आगरा में उमड़ा जन सैलाब
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment