कोर्ट कैम्पस को मिले अबाध बिजली :- एडवोकेट सरोज यादव

Sumit Garg
5 Min Read

अग्रभारत,
आगरा । कोर्ट परिसर की पावर सप्लाई बुरी तरह से चरमरा गई है। जिसकी वजह से इस भीषण गर्मी के मारे बुरा हाल हो रहा है । मुकद्धमों की तैयारी और पैरवी हेतु टाइपिंग व फोटो कॉपी व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। जबकि परिसर को अबाध रूप से बिजली – पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं मिलना न्यायहित व मानवीय हित में आवश्यक है। यह कहना है बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद हेतु प्रत्याशी सरोज यादव एडवोकेट का ।
उहोंने बुधवार को जनपद एवं सत्र न्यायालय परिसर की समस्याओं के समाधान को लेकर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, आगरा के नाम संबोधित एक मांग पत्र सौंपा है ।
ज्ञापन पत्र के माध्यम से सरोज यादव एडवोकेट ने जिला जज को अवगत कराया है कि कोर्ट परिसर की पावर सप्लाई बुरी तरह से चरमरा गई है। जिसकी वजह से इस भीषण गर्मी के मारे बुरा हाल हो, रहा है । मुकद्धमों की तैयारी और पैरवी हेतु टाइपिंग व फोटो कॉपी व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। जबकि परिसर को अबाध रूप से बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं मिलना न्यायहित व मानवीय हित में आवश्यक है। इसके अलावा वर्षा के कारण जल भराव की समस्या और उसकी वजह से संक्रमित रोगों के और डेंगू तथा मलेरिया मच्छरों से वादकारियों, अधिवक्ताओं, न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारियों को बचाने की सख्त आवश्यकता है । इसके लिए समय-समय पर मच्छर मारने की व्यवस्था हेतु निगम को निर्देशित करने की जरूरत है।

See also  ग्राम पंचायत गुगावंद के सचिव की कारगुजारियों से नाराज़ हैं ग्रामीण, चार साल से लगातार जमेें हैं पंचायत में

लिफ्ट व्यवस्था लचर
________________
सरोज यादव ने कहा है कि परिसर में लगी हुई लिफ्ट व्यवस्था दुरूस्त नहीं है। खराब पड़ी लिफ्टों के सुचारू संचालन हेतु इनके मेंटेनेंस की अनवरत व्यवस्था किए जाने की सख्त जरूरत है । इस समय उमस भरी गर्मी है और मजिस्ट्रेट न्यायालयों में एक साथ सुनवाई की वजह से बहुत भीड़ होती है। सफोकेशन की स्थिति से अधिवक्ता, वादकारी, कर्मचारी ही नहीं स्वयं न्यायिक अधिकारी भी परेशान होते होंगे। इसके लिए न्यायालयों में एग्जॉस्ट फेन व्यवस्था व सुनवाई थानावार कराने की व्यवस्था एवं वरिष्ठ अधिवक्तागणों हेतु न्यायालय कक्ष में बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियों की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।

See also  7 फीट लंबे मगरमच्छ को वाइल्डलाइफ एस.ओ.एस और यूपी वन विभाग ने किया रेस्क्यू!

मजिस्ट्रेट कोर्ट से सटे हों आफिस
________________________

न्यायालयों को क्रमवार और न्यायालयों के कार्यालय उनके सटे हुए कार्यालय कक्षों में संचालित कराने की आवश्यकता है ताकि अधिवक्ताओं और वादकारियों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

कभी भी सप्लाई हो सकता है सीवर मिला गंदा पानी
_____________
पत्र के माध्यम से उंहोंने जिला जज को शहर में आए दिन हो रही गंदे पानी की सप्लाई को लेकर आगाह भी किया है । एडवोकेट श्रीमती यादव ने कहा है कि चारों गेटों के समीप लगवाए गए गंगाजल वाटर कूलर से सीधे सप्लाई का पानी ही दिया जा रहा है। शहर में वाटर लाइन व सीवर लाइन साथ-साथ बिछी होंने की वजह से और जल संस्थान के जल भंडारण की समुचित देखभाल नहीं होने की वजह से कभी भी जल के संक्रमण की संभावना बनी रहती है । इसके लिए या तो सभी जगह आर0ओ0 वाटर और जब तक आर0ओ0 सिस्टम नहीं सुचारू होता है तब तक सीधे सप्लाई के पानी की रेगुलर टेस्टिंग हेतु निगम / जल निगम को निर्देशित करेंने की जरूरत है ।

See also  Agra Breaking News : आगरा के ज़ोनल पार्क का नाम बदलेगा, अब होगा गीता गोविंद वाटिका

नजूल भूमि हो पार्किंग हेतु यूज
_______________________

यह कि न्यायालय परिसर में पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के कारण बहुत समस्या बनी हुई है। इससे निजात दिलाने हेतु पार्किंग की उचित व्यवस्था करायी जाए। अपर्याप्त जगह होने के कारण सुबह करीब 10 बजे से 10.30 बजे तक ही पार्किंग स्थल भर जाता है, देरी से आने वाले अधिवक्ता को अपने वाहनों के लिए जगह नहीं मिलती है। वादकारी के वाहनों से ही जगह भर जाती है। इसके लिए न्यायलय परिसर के सामने स्थित हेल्थ डिपार्टमेंट और उससे सटी निगम की नजूल भूमि का वादकारियों के वाहन खड़े कराने के लिए प्रयोग किया जा सकता है। न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों व अधिवक्ताओं के वाहन ही परिसर में आने दिए जाऐं। इससे अव्यवस्थित पार्किंग के कारण भविष्य के किसी भी प्रकार के संभावित खतरे से भी लोगों को बचाया जा सकता है।

See also  सडक दुर्घटना मे युवक की मृत्यु
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.