बदायूं, उत्तर प्रदेश। जनपद बदायूं के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित लालपुल इलाके में आज (बुधवार, 21 मई, 2025) एंटी करप्शन टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेते एक लेखपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लेखपाल संजीव कुमार अपने एक साथी के साथ मिलकर एक किसान से जमीन की नपत कराने के एवज में 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था।
किसान मुशाहिद द्वारा एंटी करप्शन टीम को की गई शिकायत के आधार पर मंगलवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। शिकायतकर्ता किसान के अनुसार, वह कई बार चक्कर लगा चुका था, लेकिन लेखपाल उसका काम नहीं कर रहा था और अंततः 10 हजार रुपये पर बात तय हुई थी।

जैसे ही लेखपाल रिश्वत की रकम लेने पहुंचा, एंटी करप्शन टीम ने उसे तुरंत पकड़ लिया। एंटी करप्शन टीम के डिप्टी एसपी यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपी संजीव कुमार सदर तहसील में तैनात है और लौड़ा बहेड़ी गांव क्षेत्र की देखरेख करता है। उसके साथ पकड़ा गया दूसरा व्यक्ति उसके लिए अवैध लेनदेन में सहयोग करता था।
टीम ने दोनों आरोपियों को विनावर थाने लाकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और पूछताछ के लिए अपने साथ बरेली ले गई है।
