आगरा में दर्दनाक ‘दोहरी आत्महत्या’: पत्नी के बाद पति ने भी रेलवे ट्रैक पर दी जान, सिकंदरा में पसरा मातम

Jagannath Prasad
2 Min Read
आगरा में दर्दनाक 'दोहरी आत्महत्या': पत्नी के बाद पति ने भी रेलवे ट्रैक पर दी जान, सिकंदरा में पसरा मातम

आगरा: सिकंदरा क्षेत्र में रहने वाले एक दंपत्ति के बीच हुआ एक मामूली झगड़ा देखते ही देखते एक भयावह त्रासदी में बदल गया। शनिवार शाम को पत्नी ने नाराज़ होकर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली, तो रविवार सुबह उनके पति ने भी उसी रास्ते पर मौत को गले लगा लिया। इस दोहरी आत्महत्या की खबर से पूरे इलाके में मातम और चीत्कार मच गया है।

पति-पत्नी के बीच विवाद बना मौत का कारण

यह हृदयविदारक घटना सिकंदरा के बाईंपुर निवासी महेश कुमार यादव (55) के परिवार में हुई है, जो गांव में ही बिल्डिंग मटेरियल का कारोबार करते थे। उनके परिवार में पत्नी सावित्री देवी (50) और तीन बेटे हैं।

See also  शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष पर शिक्षाधिकारी की मेहरबानी, लगातार दूसरी बार ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, जिलाध्यक्ष की हरकतों से विभाग हुआ शर्मसार

शनिवार शाम को किसी घरेलू मुद्दे को लेकर पति-पत्नी महेश और सावित्री के बीच विवाद हुआ। झगड़े से आहत होकर सावित्री देवी घर से निकल गईं और पदम प्राइड कॉलोनी के पास रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।

पत्नी के सदमे में पति ने भी उठाया आत्मघाती कदम

सावित्री देवी की आत्महत्या की सूचना देर रात परिजनों और पुलिस को मिली। शव की पहचान सावित्री देवी के रूप में हुई। परिवार इस सदमे से उबर भी नहीं पाया था कि अगली सुबह एक और हृदय विदारक घटना सामने आ गई।

रविवार सुबह करीब 10 बजे, महेश कुमार ने भी सिकंदरा के औद्योगिक क्षेत्र (इंडस्ट्रियल एरिया) में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। माना जा रहा है कि वह पत्नी की आत्महत्या से गहरे सदमे में थे और उसी दुख में उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया।

See also  पुलिस ने चेकिंग के दौरान तमंचा सहित शातिर गिरफ्तार

इंस्पेक्टर सिकंदरा ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

 

See also  विश्व नदियाँ दिवस पर आगरा से यमुना बचाने का तीव्र आह्वान: "ताजमहल के अस्तित्व के लिए यमुना का स्वच्छ रहना जरूरी"
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement