आगरा: सिकंदरा क्षेत्र में रहने वाले एक दंपत्ति के बीच हुआ एक मामूली झगड़ा देखते ही देखते एक भयावह त्रासदी में बदल गया। शनिवार शाम को पत्नी ने नाराज़ होकर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली, तो रविवार सुबह उनके पति ने भी उसी रास्ते पर मौत को गले लगा लिया। इस दोहरी आत्महत्या की खबर से पूरे इलाके में मातम और चीत्कार मच गया है।
पति-पत्नी के बीच विवाद बना मौत का कारण
यह हृदयविदारक घटना सिकंदरा के बाईंपुर निवासी महेश कुमार यादव (55) के परिवार में हुई है, जो गांव में ही बिल्डिंग मटेरियल का कारोबार करते थे। उनके परिवार में पत्नी सावित्री देवी (50) और तीन बेटे हैं।
शनिवार शाम को किसी घरेलू मुद्दे को लेकर पति-पत्नी महेश और सावित्री के बीच विवाद हुआ। झगड़े से आहत होकर सावित्री देवी घर से निकल गईं और पदम प्राइड कॉलोनी के पास रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।
पत्नी के सदमे में पति ने भी उठाया आत्मघाती कदम
सावित्री देवी की आत्महत्या की सूचना देर रात परिजनों और पुलिस को मिली। शव की पहचान सावित्री देवी के रूप में हुई। परिवार इस सदमे से उबर भी नहीं पाया था कि अगली सुबह एक और हृदय विदारक घटना सामने आ गई।
रविवार सुबह करीब 10 बजे, महेश कुमार ने भी सिकंदरा के औद्योगिक क्षेत्र (इंडस्ट्रियल एरिया) में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। माना जा रहा है कि वह पत्नी की आत्महत्या से गहरे सदमे में थे और उसी दुख में उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया।
इंस्पेक्टर सिकंदरा ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।