दो हफ्ते बाद दिखाई दिए साहिल को देखते ही रो पड़ी मुस्कान- कोर्ट ने 15 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

BRAJESH KUMAR GAUTAM
1 Min Read
दो हफ्ते बाद दिखाई दिए साहिल को देखते ही रो पड़ी मुस्कान- कोर्ट ने 15 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

मेरठ: सौरभ हत्याकांड के मामले में जेल भेजे गए साहिल और मुस्कान की अदालत में पेशी बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। 14 दिन बाद जब मुस्कान ने अपने बॉयफ्रेंड साहिल को देखा, तो वह बुरी तरह से रो पड़ी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दोनों एक दूसरे से बात करना चाहते थे, लेकिन जेल वार्डन ने बातचीत करने की अनुमति नहीं दी।

कोर्ट में पेशी के दौरान, न्यायाधीश ने पहले मुस्कान से उसके पति की हत्या और फिर सौरभ की हत्या में साहिल के साथ उसके शामिल होने के बारे में सवाल पूछे। दोनों से सवाल-जवाब करने के बाद, अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत को 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया। इसके बाद मुस्कान को महिला बंदी बैरक और साहिल को पुरुष बंदी बैरक में भेज दिया गया।

See also  झोलाछाप की जमानत स्वीकृत: आरोपी को मिली रिहाई

मुस्कान और साहिल के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में तकरीबन 15 मिनट तक बातचीत का मौका नहीं मिल सका, लेकिन मुस्कान का आंसू बहाना और साहिल से मिलकर भावनात्मक रूप से टूट जाना कोर्ट की कार्रवाई के दौरान एक अहम मोड़ साबित हुआ।

See also  गोल्डन ऐज और सामाजिक संस्था लोकस्वर ने मनाया राष्ट्रीय मतदान दिवस
Share This Article
Leave a comment