फतेहपुर सीकरी स्मारकों में हादसों के बाद आला अधिकारियों ने लिया संज्ञान, दिए आवश्यक निर्देश

Jagannath Prasad
1 Min Read

फतेहपुर सीकरी : सीकरी स्मारकों में बीते दिनों हुए दो हादसों के बाद आला अधिकारियों ने संज्ञान लिया है। रविवार को पर्यटन सचिव मुकेश मेश्राम, मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी, पुलिस आयुक्त डॉ प्रीतिंदर सिंह, जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी, पर्यटन विभाग के अविनाश चंद और अधीक्षन पुरातत्वविद डॉक्टर राजकुमार पटेल समेत कई विभागीय अधिकारी सीकरी स्मारकों पहुंचे और हादसा स्थलों का निरीक्षण किया।

बता दें कि बीते गुरुवार को फ्रांसीसी महिला पर्यटक एस्मा की तुर्की सुल्ताना बरामदा में लगी रेलिंग के साथ 7 फीट ऊंचाई से गिरकर मृत्यु हो गई थी। वहीं शनिवार को स्पेन की महिला पर्यटक मारिया करमेंन बादशाही गेट की रैंप से गिरकर घायल हो गई थी।

See also  आगरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, लाभार्थियों को प्रदान किया गया लाभ

आला अधिकारियों ने सीकरी में सुरक्षा ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी हादसा संभावित स्थानों की मरम्मत और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं।

हालांकि, पुरातत्व विभाग की कमियों की कवरेज पर बौखलाए अधिकारियों ने रविवार को प्रदेश के पर्यटन सचिव, मंडल आयुक्त, पुलिस आयुक्त व जिलाधिकारी की टीम के निरीक्षण की कवरेज करने पहुंचे मीडिया कर्मियों को जोधाबाई बुकिंग के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा गार्ड द्वारा अंदर जाने से रोक दिया गया।

See also  एडीए ने स्वीकृत मानचित्र का उल्लंघन करने वाले अवैध निर्माण को ध्वस्त किया
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.