आगरा : अछनेरा पुलिस ने वांछित अपराधी को दबोचा, कई संगीन मामलों में था फरार

Jagannath Prasad
1 Min Read
आगरा : अछनेरा पुलिस ने वांछित अपराधी को दबोचा, कई संगीन मामलों में था फरार

अछनेरा। पुलिस कमिश्नरेट रविंद्र के गॉड के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत अछनेरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो हत्या, डकैती, नकाबजनी समेत करीब तीन दर्जन मामलों में वांछित था।

गिरफ्तार आरोपी ने कानून और पुलिस को चकमा देने के लिए खुद को मृत घोषित करा लिया था और इसके बाद फिर से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो गया था। पुलिस ने अपने अथक प्रयासों से इस अपराधी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

See also  तरुणीं शक्ति : विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत की नींव

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कोई भी अपराधी कानून की पकड़ से बाहर नहीं रहेगा।

 

See also  हरियाणा चुनाव की जीत पर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने जताई खुशी
Share This Article
Leave a comment