आगरा: आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक शीशा कारीगर ने गुरुवार तड़के अपने जीवन का अंत कर लिया। मृतक शौकत अली ने रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के राहुल नगर में स्थित एक शीशा फैक्ट्री में हुई।
जानकारी के अनुसार, शौकत अली किराए के मकान में रहकर गुजर बसर कर रहा था। बुधवार रात वह सोने के लिए शीशा फैक्ट्री पहुंचा था। सुबह तड़के, बताया जा रहा है कि पत्नी से हुए विवाद के बाद शौकत अली दूसरी मंजिल की छत पर गया और वहां एक एंगल से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है