पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला, मुकदमा दर्ज
आगरा (फतेहपुर सीकरी)। ग्राम दूरा में पत्नी को मारपीट कर घर से बाहर निकालने पर पत्नी ने पति के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया है । ग्राम दूरा निवासी महिला सरिता ने अपने पति हरिशंकर के खिलाफ मारपीट का अभियोग दर्ज कराते हुए बताया है कि उसका विवाह वर्ष 2006 में हुआ था ।उसका एक पुत्र भी है। उसके पति हरिशंकर द्वारा उसे डंडों से मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया जिससे जिससे उसके चोट आई है। अपने पिता जवाहर सिंह के साथ थाने पहुंची महिला ने पति के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया है । पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
भाई ने भाई के साथ की मारपीट, मुकदमा दर्ज
आगरा (फतेहपुर सीकरी) । ग्राम दूरा में बड़े भाई द्वारा मकान में घुसकर तोड़फोड़ किए जाने का विरोध करने पर छोटे भाई को मारपीट कर घायल कर दिया। छोटे भाई ने बड़े भाई वह भाभी व भतीजे के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है ।
ग्राम दूरा निवासी मुकेश द्वारा अभियोग दर्ज करते हुए बताया कि उसका बड़ा भाई देवकीनंदन उसके घर में घुसकर उसके हिस्से के मकान को तोड़ रहे थे। उसने विरोध किया तो बड़े भाई ,भाभी एवं भतीजे ने डंडों से मारपीट कर गाली गलौज की और मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया । मुकेश की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है।
सूफी शमसुद्दीन शाह के उर्स में निकल जुलूसे संदल, गुस्ल शरीफ की रस्म के साथ हुआ समापन
आगरा (फतेहपुर सीकरी) । सूफी समसुद्दीन शाह के 47 वें सालाना उर्स के अंतिम दिन सज्जादानशीन सूफी कमरुद्दीन शाह के जेरे साए में जुलूसे संदल निकाला गया। जुलूस में सूफी व अकीकत मंद मार्ग को बुहारते हुए व सूफियाना संगीत पर झूमते हुए शरीक हुए । जुलूस में अकीकत मंदों ने 101 मीटर लंबी चादर भी निकाली।
सूफी समसुद्दीन शाह के चार दिवसीय सालाना उर्स में सभी धार्मिक रस्में पारंपरिक रूप से अदा की गई। बृहस्पतिवार रात्रि दरगाह शरीफ पर भव्य सजावट व जश्ने चरागां की रस्म के साथ महफिले रंग का आयोजन हुआ । जिसमें दरगाह शरीफ जगमगाती रही।
शुक्रवार प्रात सज्जादानशीन सूफी कमरुद्दीन शाह के जैरेसाये में सैकड़ो अकीकत मंदों ने बैंड बाजों के साथ जुलूसे संदल निकाला ,जिसमें शामिल श्रद्धालु सूफियाना संगीत पर झूमते हुए बाजारों में निकले और 101 मीटर रंग बिरंगी चादर भी निकाली गई। जुलूस सराय पुख्ता से बस स्टैंड, मुख्य बाजार ,सराफा बाजार, चूड़ी बाजार, पुराना बाईपास होते हुए दरगाह शरीफ पर संपन्न हुआ। तत्पश्चात गुस्ल शरीफ की रस्म की गई और महफिले रंग में कब्बालों में समा बांध दिया। उर्स शरीफ में देशभर के कई प्रदेशों से आए सैकड़ो अकीदत मंदो ने मुल्क में अमन चैन की दुआ की।
उर्स में सूफी ओवैस कमर, सूफी राजा कमर, सूफी राजी कमर ,सूफ़ी शमीम कमर, सूफ़ी नईम कमर ,सूफ़ी पप्पू कमर, सूफ़ी आदिल कमर आदि मौजूद रहे।