पीड़ित महिला अधिकारियों के दर पर भटकने के लिए मजबूर
आगरा (किरावली)। थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत गांव में बीते माह की 16 अगस्त को खेत में चारा लेने गई महिला के साथ गांव के ही दबंग ने तमंचे की नोंक पर जबरन दुष्कर्म किया था। घटना के दौरान महिला के साथ बुरी तरह मारपीट की गई थी, उसके कपड़े तार तार तार कर दिए गए।
बताया जाता है कि जिस दौरान वीभत्स घटना हुई थी, उस समय महिला का पति काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ था। दो दिन बाद जब पति घर लौटा तो थाने पर पीड़िता तहरीर लेकर पहुंची। शुरूआत में थाना पुलिस ने झूठा मामला बताकर पीड़िता को थाने से टरकाने की कोशिश की, इसके बाद उच्चाधिकारियों के दवाब में थाना
पुलिस ने आरोपी जयबाबू उर्फ बली पुत्र पीतम सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। पीड़िता के मुताबिक मुकदमा दर्ज करने के बाद थाना पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करने की जहमत नहीं उठाई।
दबंग जयबाबू बेखौफ होकर क्षेत्र में घूम रहा है। परिजनों को मुंह बंद रखने की धमकी देता है, और अधिकारियों से शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की भी चेतावनी देकर जाता है। एक महीने बाद भी आज तक थाना पुलिस ने जयबाबू की गिरफ्तारी करने की जरूरत नहीं समझी है।
बताया जा रहा है कि पीड़िता लगातार उच्चाधिकारियों के पास जाकर जयबाबू की गिरफ्तारी की मांग कर रही है, लेकिन पुलिस के कानों पर जूं नहीं रेंग रही। गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में पूरा परिवार भय के साए में जीने को मजबूर है। दबंग जयबाबू के खौफ के कारण कोई भी उसके खिलाफ बोलने की जहमत नहीं उठाता।