Agra News : दुष्कर्म के अभियुक्त की गिरफ्तारी के नाम अछनेरा पुलिस काट रही कन्नी

Sumit Garg
2 Min Read

पीड़ित महिला अधिकारियों के दर पर भटकने के लिए मजबूर

आगरा (किरावली)। थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत गांव में बीते माह की 16 अगस्त को खेत में चारा लेने गई महिला के साथ गांव के ही दबंग ने तमंचे की नोंक पर जबरन दुष्कर्म किया था। घटना के दौरान महिला के साथ बुरी तरह मारपीट की गई थी, उसके कपड़े तार तार तार कर दिए गए।

बताया जाता है कि जिस दौरान वीभत्स घटना हुई थी, उस समय महिला का पति काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ था। दो दिन बाद जब पति घर लौटा तो थाने पर पीड़िता तहरीर लेकर पहुंची। शुरूआत में थाना पुलिस ने झूठा मामला बताकर पीड़िता को थाने से टरकाने की कोशिश की, इसके बाद उच्चाधिकारियों के दवाब में थाना

See also  सचिवालय से बर्खास्त कर्मचारी गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था

पुलिस ने आरोपी जयबाबू उर्फ बली पुत्र पीतम सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। पीड़िता के मुताबिक मुकदमा दर्ज करने के बाद थाना पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करने की जहमत नहीं उठाई।

दबंग जयबाबू बेखौफ होकर क्षेत्र में घूम रहा है। परिजनों को मुंह बंद रखने की धमकी देता है, और अधिकारियों से शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की भी चेतावनी देकर जाता है। एक महीने बाद भी आज तक थाना पुलिस ने जयबाबू की गिरफ्तारी करने की जरूरत नहीं समझी है।

बताया जा रहा है कि पीड़िता लगातार उच्चाधिकारियों के पास जाकर जयबाबू की गिरफ्तारी की मांग कर रही है, लेकिन पुलिस के कानों पर जूं नहीं रेंग रही। गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में पूरा परिवार भय के साए में जीने को मजबूर है। दबंग जयबाबू के खौफ के कारण कोई भी उसके खिलाफ बोलने की जहमत नहीं उठाता।

See also  मां-बाप की डांट से नौ साल की बा‎लिका ने छोड़ा घर, पु‎लिस ने ‎किया बरामद
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment