Agra News : सीएचसी अछनेरा का हाल बेहाल, शौचालयों में फैली गंदगी, वीडियो वायरल

Dharmender Singh Malik
3 Min Read
शौचालय में फैली हुई गंदगी

मरीजों के तीमारदार खोल रहे अव्यवस्थाओं की पोल

आगरा (किरावली)। जनपद की अछनेरा सीएचसी के हालात लगातार विकराल हो रहे हैं। जनपद के अधिकारियों की ढिलाई से स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्टाफ लगातार निरंकुश हो रहा है। व्यवस्थाओं को जमकर पलीता लगाते हुए मनमाने ढंग से कार्य हो रहा है। जिसका खामियाजा मरीजों को उठाना पड़ रहा है। विपरीत हालातों में मरीजों के तीमारदारों का सब्र जवाब दे रहा है।

आपको बता दें कि बीते रात्रि सोशल मीडिया पर अछनेरा सीएचसी परिसर में स्थापित शौचालयों की बदहाली के वीडियो वायरल हुए। जिन तीमारदारों द्वारा वीडियो वायरल किए, उनके द्वारा सीएचसी स्टाफ के खिलाफ जमकर रोष जाहिर किया गया। वायरल वीडियो ने सीएचसी की अव्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी। शौचालय मल मूत्र से भरे पड़े थे, परिसर में भीषण दुर्गंध के कारण भर्ती मरीजों का और तीमारदारों का टिकना भी दूभर हो रहा था। रात्रि में ही तीमारदारों द्वारा स्टाफ से शौचालयों को साफ करवाने की बोलने पर स्टाफ द्वारा अनसुना कर दिया गया। इसके बाद रात्रि में ही दूरभाष पर सीएमओ कार्यालय को अवगत कराया गया।

See also  एसडीएम के तानाशाही रवैया को लेकर वकीलों ने किया बहिष्कार

सीएमओ कार्यालय से भी नहीं हुआ एक्शन

बताया जाता है कि सोमवार सुबह तक हालातों में कोई सुधार नहीं हुआ। सीएमओ कार्यालय को सूचना प्राप्त होने के बावजूद स्टाफ में कोई हरकत नहीं दिखी। उधर तीमारदारों द्वारा पूरी रात कैसे काटी, इसका जवाब बेहद आक्रोशित लहजे में बताया गया। तीमारदारों का साफ कहना था कि उच्चाधिकारियों द्वारा सीएचसी की अव्यवस्थाओं का कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।

हाल ही में हुए वायरल वीडियो से नहीं लिया सबक

आपको बता दें कि सीएचसी अछनेरा का यह कोई पहला प्रकरण नहीं है। कुछ दिन पूर्व भी ऐसे ही वीडियो वायरल हुए थे। सीएमओ द्वारा मौके पर कड़े तेवर दिखाए, लेकिन कुछ समय बाद ही उनके भी तेवर ठंडे पड़ गए। जिसके बाद स्टाफ पूरी तरह स्वच्छंद हो गया। जानकारों के अनुसार सीएचसी अधीक्षक और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी की जुगलबंदी से सीएचसी में हालत खराब हो रहे हैं। दोनों ही अधिकारी अपने उच्चाधिकारियों के वरदहस्त से लंबे समय से टिके हुए हैं। जिसके कारण मनमानी चरम पर है।

See also  ताजमहल महोत्सव में मनोरंजन का तड़का, लाइव संगीत और नाटकों का अद्भुत संगम!

अव्यवस्थाओं का संज्ञान लिया जा रहा है। रिपोर्ट मांगी जा रही है। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
डॉ अरूण श्रीवास्तव-सीएमओ, आगरा

See also  कोई बोल रहा भाजपा की लहर , तो कोई सपा और बसपा के जीत के समीकरण गिना रहा
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.