Agra News: महापौर की सीट अनसूचित महिला के लिए हुई आरक्षित, प्रत्याशी के लिए कई नामों पर चर्चा शुरू

Aditya Acharya
3 Min Read
आगरा l आगरा में महापौर सीट  अनुसूचित महिला के लिए आरक्षित घोषित होने के साथ ही सभी पार्टियों में हलचल तेज हो गई है। सभी दलों ने चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है। जल्द ही सभी राजनीतिक दल अपने पत्ते खोलेंगे। फिलहाल पार्टियों में बैठकों के जरिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू होगी । सीट आरक्षित होने के चलते बाकी जातियों के लिए इस बार खेल यही खतम हो गया है। आरक्षित होने के बाद  नए सिरे से  पैरोकार पैरवी में जुट गए हैं। कई दावेदार दिल्ली रवाना हो चुके हैं।
यूं तो भाजपा में नेताओं की कमी नही है लेकिन अनुसूचित जाति की महिला नेतृत्व की कमी साफ साफ देखी जा सकती हैl मेयर सीट को लेकर को  लगता है कि किसी राजनीतिक परिवार की ही बहु ,बेटी एवम पत्नी ही दावेदारी करेगी।
 सीट की प्रमुख दावेदारी की बात करे तो पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर का पलड़ा भारी है l हेमलता दिवाकर कुशवाहा पिछले विधानसभा सत्र में आगरा ग्रामीण विधानसभा से भाजपा की विधायक रही हैं. हेमलता दिवाकर कुशवाहा को इस बार विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिली था.दूसरा नाम बसपा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री के पुत्र अवधेश सुमन की पत्नी इति सुमन का नाम भी चर्चा में है . ईति सुमन वर्तमान में एत्मादपुर से ब्लॉक प्रमुख भी हैं. इति सुमन ने भी भाजपा की टिकट के लिए दावेदारी की है. सुमन परिवार का जाटव समाज में अच्छा दखल है. इसलिए इति सुमन भी मजबूत प्रत्याशी के रूप में मैदान में नजर आ रही हैं.
वही  दो बार के पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुबेश की पुत्रवधू डॉक्टर हिमांशी ने भी भाजपा की टिकट के लिए दावेदारी पेश की है.गुटियारी लाल की पुत्रवधू को भी मजबूत प्रत्याशी के रूप में देखा जा रहा है.
भाजपा ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री एवम जूता कारोबारीअशोक पिप्पल की पुत्रवधू कल्पना पिप्पल  भी टिकट की लाइन में है. अशोक पिप्पल की संगठन और संघ में मजबूत पकड़ है. इस लिहाज से कल्पना पिप्पल की दावेदारी को नकारा नहीं जा सकता है.
मेयर पद की टिकट के लिए भाजपा में दावेदारों की लंबी सूची के अलावा दो क्षत्रपों केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर एस पी सिंह बघेल की पुत्री एवम पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर रामशंकर कठेरिया की पत्नी का नाम भी चर्चा हैलेकिन दो बड़े नाम ऐसे हैं जिन्होंने टिकट के लिए अभी तक दावेदारी तो पेश नहीं की है. लेकिन चर्चाओं के बाजार में दोनों का नाम सबसे ऊपर चल रहा है.
प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा, सपा, बसपा और रालोद के साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में होंगे. चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों से टिकट पाने के लिए प्रत्याशियों की लंबी लाइन है कई दावेदारों ने तो अपने आप को प्रत्याशी मानकर प्रचार व जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है l

See also  एफडीए की टीम ने अनंदा ब्रांड मिल्क की गाड़ी को सर्विलांस लगाकर पकड़ा
See also  उत्तर प्रदेश पुलिस में 50 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों को किया जाएगा रिटायर
Share This Article
Leave a comment