- संजय मित्तल के संकीर्तन का शहरवासियो को दिया निमंत्रण
- बाबा के डोले का जगह जगह हुआ स्वागत, उड़ा अबीर गुलाल
- खाटू श्याम मंदिर में श्याम नाम का मेंहदी उत्सव आज
आगरा : बैंड बाजा और नगाड़ों पर झूमते गाते भक्त। शंखनाद के साथ जैसे ही अलौकिक रूप में बग्गी पर विराजमान श्याम बाबा की आरती की गई, हर भक्त के हाथ बाबा के अभिवादन में ऊपर उठ गए। कलकत्ता के श्रंगार और सेब, चीकू, केले, अनार, आम के फलो से सजी श्याम बाबा की सवारी चली तो ‘जय श्री श्याम’ के जयघोष गूंजने लगे।
कुछ ऐसा ही अलौकिक और मनमोहक दृश्य था श्रीश्याम सेवादार परिवार ट्रस्ट की ओर से मन:कामेश्वर नाथ मंदिर से निकाली गई आमंत्रण यात्रा का। 15 सितंबर को वाटरवर्क्स स्थित अग्रवन में श्रीश्याम संकीर्तन महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय महोत्सव का आमंत्रण यात्रा निकाल सभी भक्तों को निमंत्रण दिया गया। हर भक्त खाटू श्याम जी की रमणीय दर्शन के लिए ललायित नजर आया। राह चलते लोगों ने भी रुककर बाबा को हाथ जोड़कर प्रणाम कर आशीर्वाद लिया।
खूब उड़ा मार्ग में अबीर गुलाल
मार्ग में उड़ते अबीर गुलाल के साथ खाटू श्याम के डोले का जगह-जगह फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। आमंत्रण यात्रा का समापन रावतपाड़ा, जौहरी बाजार, कचहरी घाट, पथवारी, बेलनगंज होते हुए खाटू श्याम मंदिर जीवनी मंडी पर हुआ।
श्याम नाम की मेहंदी आज
श्री श्याम संकीर्तन में 15 सितंबर को अग्रवन में भजन सम्राट संजय मित्तल और शुभम रूपम अपनी मधुर वाणी से भजनो के माध्यम से श्याम बाबा को रिझाएंगे। श्याम नाम की मेहंदी आज बुधवार को शाम सात बजे से खाटू श्याम मंदिर पर आयोजित होगी।
ये रहे मौजूद
विष्णु शर्मा, अभिषेक गोयल, अरुण मित्तल, अंकित बंसल, जतिन गर्ग, सोमेंद्र चौहान, ऋषिक मांगलिक, प्रिंस जैन, अरुण श्रीवास्तव, अंकुर शर्मा, दिनेश कुमार, यश गर्ग, चेतन बंसल, अमन बंसल, मोहित गोयल, उदित खंडेलवाल, अंकुश अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, राहुल मंगल, मधुर गुप्ता आदि मौजूद रहे।
ये होंगे उत्सव
ट्रस्ट से जुड़े अभिषेक गोयल ने बताया कि 13 सितंबर को मंदिर में श्याम नाम की मेंहदी, 14 सितंबर को मंदिर में नंदोत्सव, 15 सितंबर को अग्रवन में श्याम संकीर्तन और 17 सितंबर को मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।