Agra News : गांव नहीं छोड़ने पर महिला को मिल रही जान से मारने की धमकी

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

आगरा (किरावली)। थाना किरावली अंतर्गत गांव कराहरा निवासी महिला का दबंगों ने जीना दूभर कर दिया है। दबंगों के भय से महिला और उसके परिवारीजन शहर में रहने को मजबूर हैं। बताया जाता है कि मनीषा पत्नी राजवीर सिंह के घर में बीती 27 जुलाई को अज्ञात लोगों ने धावा बोल दिया था। मनीषा के पति से जमकर मारपीट की थी। उसके सिर में गंभीर चोटें आई थी।

इस मामले में पीड़िता द्वारा तहरीर दी गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।

उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के उपरांत मनीषा द्वारा थाना किरावली पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। दर्ज मुकदमे के मुताबिक उसके द्वारा कोई भी शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से हाथ धोना पड़ेगा। अपनी जान की सलामती के लिए गांव का मकान बेचकर अन्यत्र कहीं रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है। आए दिन धमकियां मिल रही हैं। पूरा परिवार भय के साए में जी रहा है। उधर थाना पुलिस जांच कर कार्रवाई में जुट गई है।

See also  आगरा: पश्चिमपुरी में सरेराह युवक की गोली मारकर हत्या, गैंगवार की आशंका
See also  झांसी की दो सहेलियों ने खाई साथ जीने-मरने की कसमें, परिवार और पुलिस समझकर हारी
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment