आगरा, उत्तर प्रदेश: बकरा ईद के पावन अवसर पर, आगरा के यमुनापार क्षेत्र में दो खास बकरों – ‘सुल्तान’ और ‘संजू बाबा’ – की कुर्बानी दी जाएगी। इन बकरों को उनकी ऊँचाई और खास पहचान के लिए जाना जाता है, और इनके मालिक की आस्था और समर्पण भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
बकरों के मालिक शहजाद चौधरी ने बताया कि उन्होंने ‘संजू बाबा’ को अपने बेटे फैजान के साथ मिलकर राजस्थान की बालाजी मंडी से ऊंची बोली लगाकर खरीदा था। वहीं, ‘सुल्तान’ को शहजाद पिछले दो वर्षों से खुद ही पाल रहे हैं, उसका विशेष ध्यान रख रहे हैं।
शहजाद चौधरी के अनुसार, ये दोनों बकरे उनकी आस्था और अल्लाह के प्रति समर्पण का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि बकरा ईद के इस त्योहार पर इन दोनों बकरों की कुर्बानी अल्लाह की राह में दी जाएगी। यह आयोजन यमुनापार क्षेत्र में लोगों के बीच उत्सुकता का विषय बना हुआ है, जहाँ बड़ी संख्या में लोग इन खास बकरों को देखने और इस कुर्बानी को समझने के लिए उत्सुक हैं।