अग्रभारत
फतेहपुर सीकरी । मोटर स्पोर्ट्स क्लब आगरा के तत्वाधान में 85 बाइक राइडर्स की रैली शनिवार प्रात आगरा से प्रारंभ होकर फतेहपुर सीकरी में पहुंची। रैली में शामिल 35 महिला बाइक राइडर्स उत्साह से लबरेज दिखी तथा कहा महिलाएं पुरुषों से कम नहीं है ।
ताज रायल प्रोबाइकिंग रैली की चौथी बाइक रैली आगरा से प्रातः 7:30 बजे प्रारंभ होकर लगभग 9:00 बजे फतेहपुर सिकरी पहुंची। यह बाइक रैली आगरा से प्रारंभ होकर फतेहपुर सीकरी -मथुरा पँहुचेगी यहाँ से वापस सांय आगरा पहुंचेगी।
बाइक रैली में 50 पुरुष एवं 35 महिला बाइक स्कूटी राइडर शामिल रहे। दिल्ली ,आगरा, जयपुर, ग्वालियर, दिल्ली व लखनऊ के राइडर्स ने प्रतिभाग किया।
उत्साह से लबरेज महिला राइडर लखनऊ की कल्पना यादव अपनी 7 सदस्य टीम के साथ रैली में भाग ले रही हैं ,उन्होंने बताया बाइक को पुरूष ही नहीं महिलाएं भी चलाया महिलाओं द्वारा भी चलाया जा रहा है, रेस में भी भाग ले रही हैं ,महिलाओं को संदेश देते हुए कहा डरिए नहीं राइडर्स बनिए।
जयपुर की फीमेल अल्फा राइडर्स की 5 सदस्य टीम ने बताया कि उनके लिए नया फॉर्मेट देखने को मिला हमने यहां जयपुर को प्रजेंट किया है। आगरा की बाइक राइडर आकृति यादव पेशे से फोटोग्राफर है ने बताया कि रैली में भाग लेकर उन्हें नया करने का मौका मिला है। टूरिस्ट कंपलेक्स के प्रबंधक मुकुल गुप्ता ने बाइक रैली का स्वागत किया ।
क्लब के संरक्षक हर विजय सिंह वाहिया ने बताया कि रैली को उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया गया है । चेयरमैन राममोहन कपूर एवं संचार इवेंट के तरुण रावत ने बताया कि इस प्रकार की रैली से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। आगरा क्षेत्र के केवल स्मारक ही नहीं यहां और भी बहुत कुछ देखने के लिए है । इस प्रकार के आयोजनों से लोगों को नया करने का मौका मिलता है।
