दबंग प्रधानाध्यापिका के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
एसडीएम को ज्ञापन सौंप प्राचीन मंदिर का दरवाजा खुलवाने की मांग
आगरा (किरावली)। तहसील क्षेत्र अंतर्गत गांव बाकन्दा खास में ग्रामीणों और दबंग प्रधानाध्यापिका के बीच काफी समय से चल रही अदावत एक बार फिर विवाद का रूप बनने लगी है। गांव के प्राचीन मंदिर का दरवाजा, उच्च प्राथमिक विद्यालय के नियंत्रण में है। इस विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को हरगिज मंजूर नहीं है कि मंदिर का दरवाजा खुले।
बताया जाता है कि प्रधानाध्यापिका वंदना भदौरिया के खिलाफ लामबंद ग्रामीणों ने मंगलवार को मोर्चा खोल दिया। हिंदुवादी संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की अगुवाई में तहसील मुख्यालय पर धावा बोल दिया। एसडीएम अनुज नेहरा को सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपकर प्रधानाध्यापिका की दबंगई की दास्तान सुनाई।
ग्रामीणों के मुताबिक गांव में मंदिर का दरवाजा खोलने का विवाद काफी समय से चल रहा है। जब भी ग्रामीणों द्वारा दरवाजा खोलने की मांग की जाती है, उनको मुकदमे में फंसाने की धमकियां मिलती हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त मंदिर काफी प्राचीन है। इस मंदिर में ग्रामीणों की काफी आस्था है। मंदिर का दरवाजा नहीं खुलने से उनकी भावनाएं आहत हो रही हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम से तत्काल प्रभाव से उक्त विषय में कारगर कदम उठाने की मांग की है।
इस मौके पर विहिप जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, बजरंग दल जिला संयोजक आरके इंदौलिया, विनोद महाराज, हरिओम प्रधान, रामपाल, लेखपाल, रिंकू, अनूप सिंह, शिवशंकर, प्रेमलता, हरमुखी देवी आदि थे।