आगरा को मिलेगी गर्मी से राहत! दक्षिण पश्चिमी मॉनसून 10 दिन में होगा सक्रिय, 25 जून तक पूरे उत्तर-पश्चिम भारत को करेगा कवर

Sumit Garg
4 Min Read
आगरा को मिलेगी गर्मी से राहत! दक्षिण पश्चिमी मॉनसून 10 दिन में होगा सक्रिय, 25 जून तक पूरे उत्तर-पश्चिम भारत को करेगा कवर

“आगरा में गर्मी से मिली राहत, IMD के अनुसार दक्षिण पश्चिमी मॉनसून अगले 10 दिन में होगा सक्रिय और 25 जून तक उत्तर-पश्चिम भारत को कवर कर लेगा। जानें आगरा का आज और अगले कुछ दिनों का मौसम पूर्वानुमान।

आगरा: भीषण गर्मी से जूझ रहे आगरा के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। आज (15 जून, 2025) पूरे दिन बारिश का सिलसिला देखने को मिल सकता है, जिससे पारा गिरने की उम्मीद है। इसी बीच, मौसम विभाग (IMD) ने दक्षिण पश्चिमी मॉनसून को लेकर भी बड़ी जानकारी दी है। आईएमडी के अनुसार, मॉनसून का दूसरा फेज अगले दस दिनों में सक्रिय होने वाला है, जो तेज़ी से आगे बढ़ते हुए 25 जून तक आगरा, दिल्ली समेत पूरे उत्तर-पश्चिम भारत को कवर कर लेगा। आईएमडी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस बार मॉनसून अपने तय समय से पहले ही देश में पहुँच रहा है।

See also  कोटक महिंद्रा बैंक प्रबंधक एवं अन्य के विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रार्थना पत्र

उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से ज़्यादा बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि इस बार उत्तर-पश्चिमी भारत में सामान्य या इससे ज़्यादा बारिश होगी। बारिश के कुछ दौर काफी भारी हो सकते हैं, जिससे जुलाई और अगस्त में अच्छी बारिश की उम्मीद है। मॉनसून की एंट्री भी इस बार जोरदार होने की संभावना है।

मॉन्सून की शुरुआती रफ्तार और मौजूदा स्थिति

इस साल मॉनसून ने 24 मई को केरल में प्रवेश किया था, जो 2009 के बाद इतनी जल्दी देश में पहुंचा है। (2009 में यह 23 मई को पहुंचा था)। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव वाले क्षेत्रों की वजह से मॉनसून को शुरुआत में ही अच्छी रफ्तार मिली और यह तेज़ी से आगे बढ़ा। 26 मई तक मॉनसून ने सेंट्रल महाराष्ट्र, मुंबई और पूरे नार्थईस्ट इंडिया को कवर कर लिया था। इसके बाद से मॉनसून की गति थोड़ी सुस्त पड़ गई थी, लेकिन अब यह दोबारा सक्रिय हो रहा है।

See also  वर्ल्ड विजन से शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चो को बांटे गए बैग और कापियां

आगरा में आज और अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज

बीते एक हफ्ते से भीषण गर्मी से परेशान आगरा के लोगों को आज राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ट्वीट कर यह जानकारी दी है। बीते दो दिनों से आंधी और बारिश के पूर्वानुमान गलत साबित हो रहे थे, ऐसे में आज के अनुमान पर ज़्यादा भरोसा जताया जा रहा है।

पूर्वानुमान के अनुसार, 16 से 19 जून तक बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। इस दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम रहेगा। बारिश के साथ आंधी भी आ सकती है और घने बादल छाए रहेंगे। इस अवधि में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 35 से 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। 20 जून को बारिश हल्की पड़ जाएगी और अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

See also  अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन के विरोध में अधिवक्ताओं ने नरेंद्र मोदी सरकार का पुतला दहन किया

 

See also  श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी के शिविर में उमड़ी रोगियों की भीड़,जांची 359 रोगियों की सेहत
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement