किरावली में अग्रसेन जयंती महोत्सव का हुआ आगाज, पूर्व चेयरमैन नूतन अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

Sumit Garg
2 Min Read

किरावली। कस्बा किरावली में बहुप्रतीक्षित महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का आगाज सोमवार से हो गया। अग्रकुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन के गूंजते जयकारों के साथ हाट तिराहा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूर्व चेयरमैन नूतन अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर बच्चों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, विभिन्न वर्गों की मेंहदी प्रतियोगिता के साथ महिलाओं की तंबोला, कुर्सी दौड़, चूड़ी, खोया पाया आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को समाजसेवी विनोद अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया। विनोद अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव का मुख्य आयोजन मंगलवार से प्रारंभ होगा। शाम 5 बजे से हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे कस्बे में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन के स्वरूप के साथ उनके 18 पुत्रों के स्वरूप और महापुरूषों एवं देवी देवताओं की झांकियां शामिल होंगी। बुधवार को केएम पब्लिक स्कूल में विशाल कवि सम्मेलन आयोजित होगा। इस मौके पर वैश्य महिला मंडल से प्रिया खंडेलवाल, स्नेहलता बंसल, रानू अग्रवाल, संध्या बंसल, दिव्या अग्रवाल, राधा गर्ग, निशु सिंघल, राकेश गर्ग, त्रिलोकी नाथ, सुमित मित्तल, कन्हैया गर्ग, मनीष गर्ग, उमेश सिंघल आदि थे।

See also  आगरा: अधिवक्ता समाज का केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध, एडवोकेट सरोज यादव ने जताया विरोध

वैश्य समाज में दिखने लगा अपार उत्साह

किरावली कस्बे में वर्षों बाद धूमधाम से आयोजित हो रहे अग्रसेन जयंती महोत्सव से पूरे कस्बा क्षेत्र के वैश्य वर्ग में अपार उत्साह है। सामूहिक रूप से महोत्सव को सफल बनाने हेतु तैयारियां की जा रही हैं। विभिन्न स्थानों पर आकर्षक कटआउट और होर्डिंग, बैनर आदि लगाकर शुभकामनाएं दी जा रही हैं।

See also  यूपी थीम' पर होगा 'प्री ताज महोत्सव', एक माह तक चलेगा आयोजन
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment