अजीत नगर तिरंगा चौक पूरे देश मे बना मिसाल कायम
आगरा:-भारत का गौरव सम्मान होटल ताज महल गेटवे ऑफ इंडिया मुंबई महाराष्ट्र में उदित नारायण द्वारा अजीत नगर बाजार कमेटी तिरंगा चौक को सम्मानित किया गया।
अजित नगर बाजार कमेटी के अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि आगरा के तिरंगा चौक सेल्फी पॉइंट आगरा ही नहीं देश विदेश में भी कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। मुंबई में कॉन्क्लेव 2024-2025 अंत 9 वाँ अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार समस्त अजीत नगर बाजार कमेटी को सम्मानित किया।
गौरतलब हैं कि तिरंगा चौक को 2432 दिन पुरे हो चुके हैं और बीते दिनों बुक ऑफ़ रिकॉर्ड लन्दन व यूएसए से भी सम्मानित किया जा चुका हैं। कमेटी और क्षेत्रीय निवासियों की पहल अब तक 5 इंटरनेशनल व 4 नेशनल अवार्ड का विश्व रिकार्ड बना चुकी है। आज तिरंगा चौक पूरे देश में मिसाल कायम किए हुए हैं।
मुंबई में मौजूद कार्यक्रम में आलिया भट्ट एक्टर्स, रोहित रॉय फिल्म एंड टीवी एक्टर्स, मारकंडे पांडे तमिल एक्टर्स, डॉ संजीव कुमार डायरेक्टर कपिल शर्मा शो, प्रेरणा भट्ट सेलिब्रिटीज एक्टर के गेस्ट, डॉ अनीता गुप्ता सेलिब्रिटी एक्टर एंड ट्रेनर, तनु वर्मा निर्देशक डायरेक्टर ग़दर 2, फिल्म इंडस्ट्रीज के निदेशक, एक्टर्स, एंकर ट्रेनर रहे।