ब्राह्मणों की हत्या के विरोध में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने निकाला कैंडल मार्च

Sumit Garg
2 Min Read

अग्रभारत,

– घटना पर शोक जताकर दी श्रद्धांजलि

– सीएम से पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी, मुआवजा की मांग

आगरा। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद आगरा जनपद की बैठक आयोजित की गई। जिसमे दिवंगत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।इसके बाद परिषद कार्यालय संजय प्लेस से शहीद पार्क तक कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया ।जिसमें बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों ने भाग लिया ।

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की बैठक संजय प्लेस स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई ।जिसमें जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र उपाध्याय द्वारा भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया ।
इस बैठक में सुल्तानपुर डॉक्टर घनश्याम तिवारी एवं देवरिया में सत्य प्रकाश दुबे एवं उनके परिवरीजन की निर्मम हत्या पर दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिये 2 मिनट का मोन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद परिषद कार्यालय से शहीद पार्क तक कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में परिषद के पदाधिकारी गण एवं सदस्य मौजूद थे।

See also  Agra News : भव्य होगा कार्यक्रम सात दिन मनाया जायेगा जनकपुरी महोत्सव

इसके बाद अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदाधिकारी एक ज्ञापन लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पहुँचे । जहाँ मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम को दिया।जिसमें मुख्यमंत्री से मांग की गई कि हत्या के आरोपियों को कठोरता कार्रवाई की जाय। पीड़ित परिवार को संरक्षण प्रदान कर सरकारी नौकरी और मुआवजा दिया जाय।

इस मौके पर डॉ पंकज नगायच , पुष्पेंद्र शर्मा , अशोक कुमार शर्मा पवन शर्मा, हरिओम शर्मा , प्रदीप कुमार दुबे , राकेश दुबे , दिनेश दुबे , मनु शर्मा , अजय उपाध्याय , प्रदीप सनसोलिया , अरविंद कुमार मिश्रा , इंद्रदेव गोस्वामी , बीके तिवारी , अजय रावत , संतोष शर्मा इंद्रजीत गोस्वामी , रेखा शर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष , प्रकाश चंद्र शर्मा यात्री आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

See also  डीएम ने की मनरेगा कन्वर्जेंस के प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा

See also  UP News : उचित दर विक्रेता ने अलीगंज विधायक पर लगाए गंभीर आरोप
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.