अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रतियोगताओं के विजेताओं को दिए पुरस्कार

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

 सुमित गर्ग,अग्रभारत

खेरागढ़-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, आगरा जिला की खेरागढ़-इकाई द्वारा “बाल दिवस” के उपलक्ष्य में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे सामान्य ज्ञान, मेहंदी, वालीबॉल, लेमन रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन “बाल दिवस” पर किया था जिसका सम्मान समारोह आज खेरागढ़ स्थित “राघव मैरिज होम उंटगिरि रोड, खेरागढ़ में संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं, उपविजेताओं एवं प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों का वितरण मुख्य अतिथियों के हाथों से किया गया इसी के साथ कार्यक्रम में खेरागढ़ के विद्यालयों की छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसी के साथ कार्यक्रम में मुख्य रूप से खेरागढ़ ब्लॉक प्रमुख अनिल सिकरवार, अभाविप के पूर्व जिला संयोजक एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राहुल जोशी, खेरागढ़ युवा व्यवसाई राहुल गोयल, अभाविप प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आरती गोस्वामी, जिला प्रमुख मनीष तोमर, जिला संयोजक अमन बंसल, अभाविप नगर खेरागढ़ अध्यक्ष योगेंद्र सिकरवार, नगर मंत्री शिवम गोयल, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

See also  सिम्पकिंस स्कूल पर चला बेसिक शिक्षा विभाग का डंडा,अमान्य कक्षाओं के संचालन पर लगायी रोक

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राहुल जोशी ने विद्यार्थी परिषद के संगठन का महत्व एवं विद्यार्थी जीवन का परिचय समस्त विद्यार्थियों के समक्ष रखा, वही कार्यक्रम अध्यक्ष राहुल गोयल ने विद्यार्थियों की आज के समय में उपयोगिता एवं भूमिका के बारे में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया, वही विशिष्ट अतिथि के रूप में आये हुए ब्लॉक प्रमुख ने समस्त कार्यकर्ताओं को सफल कार्यक्रम की बधाई देते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।वही समाज के कुछ प्रमुख व्यक्ति भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन अभाविप के प्रांत सह सोशल मीडिया संयोजक धीरज सिकरवार द्वारा किया गया संपूर्ण कार्यक्रम की देखरेख अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता तनु वर्मा, सुहानी, रोनक, चिराग, नितिन, अटल, उत्कर्ष, अजय, पुष्पेंद्र चौहान,विशाल, शिवम, रोहित के द्वारा किया गया।

See also  हिन्दू हृदय सम्राट स्व बाला साहब ठाकरे जैसा सम्पूर्ण विश्व में न तो कोई पैदा हुआ न होगा -वीनू लवानिया

IMG 20221120 WA0504 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रतियोगताओं के विजेताओं को दिए पुरस्कार

See also  UP Board 2023 Result : हाईस्कूल व इंटर के परिणाम घोषित, नितिन, पूनम और किट्टू, पूजा ने आगरा में किया टॉप
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.